बस्ती: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन का दौर शुरू हो चुका है. राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए तमाम वादे और दावे करने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को एलान किया कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वो गरीबों को हर साल 72 हजार रुपये देंगे, जिसका पलटवार करते हुए बीजेपी के मीडिया प्रभारी अमृत वर्मा ने राहुल गांधी को पप्पू कह दिया.
मीडिया प्रभारी अमृत वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने फिर पप्पूबाजी शुरू कर दी है. उन्होंने राहुल की इस योजना को चुनावी जुमला बताया. सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता कर बीजेपी के किसान सम्मान योजना की तरह न्याय योजना का एलान किया. इस योजना के अंतर्गत गरीबों को सालाना 72 हजार रुपये दिए जाएंगे. इस योजना के तहत लगभग पांच करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे.
बीजेपी के मीडिया प्रभारी अमृत वर्मा ने इस योजना को लेकर राहुल पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने वादा तो कर दिया, लेकिन यह नहीं बताया कि इतना पैसा कहां से आएगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पप्पू हैं और यह उनकी पप्पूबाजी है.