बस्ती: सदर कोतवाली पुलिस और साइबर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ेवन से बायोमेट्रिक क्लोनिंग के जरिए खातों में धोखाधड़ी करने वाले तीन जालसाजों को अरेस्ट किया है. आरोपियों के पास से 4 लाख नकद, एक चार पहिया वाहन, एक बाइक, 17 एटीएम कार्ड, 5 आधार, 4 पैन, फिंगर प्रिंट स्कैनर, एक अवैध असलहा और 1 कारतूस बरामद किया गया है.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
जुलाई में प्रेम चन्द्र ने कोतवाली में तहरीर दी थी कि उन के खाते से 60 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इस केस में गोरखपुर निवासी तीन जाल साजों जितेन्द्र, आकाश और भूपेन्द्र को अरेस्ट किया गया है.
83 लाख की ठगी
गैंग के सरगना जितेन्द्र ने बताया की वे लोग फर्जी आधार, पैन और मोबाइल नम्बर के आधार पर बैंक में खाता खुलवाते थे. खातों के आधार पर एटीएम कार्ड ले लेते थे. उसके बाद आधार कार्ड, पैन और अंगूठे की डुप्लीकेट रबर मोहर 500 रुपये में तैयार करवा लेते थे. आधार कार्ड, पैन का प्रयोग करके एईपीएस ट्रांजेक्शन एप्लीकेशन पर फर्जी आधार और अंगूठे के क्लोन का प्रयोग करके आधार कार्ड से लिंक व्यक्ति के खातों से एईपीएस एप के जरिए पैसा निकाल लेते थे. एसपी ने बताया की पिछले 8 महीने में इस गैंग ने 83 लाख रुपये की ठगी की है. गैंग के सरगना जितेन्द्र ने ठगी के पैसों से गोरखपुर के सहजनवा में 32 लाख रुपये में कपड़े का कारखाना डाला है. एसपी ने कहा की ठगी कर जो भी सम्पत्ती इन लोगों ने अर्जित की है, उसको गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त किया जा रहा है.