बस्ती: जिले में सरयू नदी के कछार में कच्ची शराब का अवैध धंधा खूब फल फूल रहा है. बस्ती पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त छापेमारी में इसका खुलासा हुआ है. टीम ने जब नदी के पार माझा में छापा मारा तो लगभग 22 लाख की 5 हजार कुंतल लहन, लगभग 300 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने की अन्य सामग्री भी बरामद हुई, जिसे नष्ट कर दिया गया.
माझा क्षेत्र में कच्ची शराब का धंधा खूब चल रहा है. हालांकि आबकारी विभाग और पुलिस लगातार कार्रवाई भी करती रहती है, लेकिन इसके बावजूद पूरी तरह रोक नहीं लग पाती. इतना ही नहीं मांझा में नदी के टीलों पर भी अवैध शराब बनाई जाती है, जहां आसानी से पहुंच पाना मुश्किल है. ऐसे में प्रशासन कार्रवाई नहीं कर पाता है.
वहीं रविवार आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने माझा में बरसात के बीच नाव से पहुंचकर छापेमारी की. इस दौरान लगभग 5 हजार कुंतल लहन और लगभग 300 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई. इसकी कीमत लगभग 22 लाख रुपये बताई जा रही है. इस छापेमारी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा समेत हर्रेया सीओ, छावनी थानाध्यक्ष, आबकारी डीओ नवीन सिंह, आबकारी इंस्पेक्टर गिरजेश समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही. हालांकि इस अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी शख्स की गिरफ्तारी नहीं हुई.
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि रविवार जिला प्रशासन की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सहजौरा पाठक, कल्याणपुर, सम्भलपुर और छितौना से लगातार अवैध शराब की शिकायत आ रही थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई. इस दौरान भारी मात्रा में लहन नष्ट किया गया और अभी आगे भी कार्रवाई जारी है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि जिला प्रशासन का रुख बिल्कुल साफ है कि शराब के अवैध धंधे को चलने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सबको इन जहरीली शराब से दूर रहना चाहिए. प्रशासन अवैध शराब पर काफी सख्त है और हम लागतार ऐसी बड़ी कार्रवाई करते रहेंगे.