बस्ती : यूपी सरकार के सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम, खादी ग्रामोद्योग और वस्त्रोद्योग विभाग के मंत्री राकेश सचान रविवार काे बस्ती में थे. कलेक्ट्रेट सभागार में उन्हाेंने विकास कार्याें की समीक्षा बैठक की. इसी कड़ी में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप ने शाहजहांपुर में उद्यमियाें के साथ बैठक की. इसके बाद दाेनाें मंत्रियाें ने मीडिया से बातचीत में माहौल बिगाड़ने वालाें पर बुलडाेजर चलवाने की बात कही.
मंत्री राकेश सचान ने कहा कि भूमाफिया, अत्याचारी और कानून की धज्जियां उड़ाने वालाें पर बुलडोजर चल रहा है. कानपुर देहात की घटना पर कहा कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है. अधिकारी हो या कर्मचारी, सभी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर कहा कि कानून उनसे ऊपर है. जो भी गलत करेगा सभी के खिलाफ योगी सरकार कार्रवाई करेगी.
राकेश सचान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में ग्लोबल समिट 2023 में एतिहासिक निवेश हुआ है. यह भारत के किसी भी राज्य में आयोजित अब तक के सबसे बड़े निवेशक सम्मेलनों में से एक है. कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने कहा कि 41 देशों के लगभग एक हजार से अधिक प्रतिनिधियों ने लखनऊ में 3 दिवसीय समिट में भाग लिया. केन्द्र सरकार के लगभग 17 मंत्रियों ने भी भाग लिया. राज्य सरकार ने 16 देशों के 21 शहरों में बैठकें कीं. देश के 10 शहरों में रोड शो किया, प्रदेश के सभी 75 जनपदों में जिला स्तरीय रोड शो और इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया.
मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आईटी/आईटीईएस, डेटा सेक्टर, ईएसडीएम, डिफेंस और एअरो स्पेश इलेक्ट्रिक वाहन, वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स, पर्यटन, टेक्सटाइल, एमएसएमई सहित कई सेक्टर में निवेशकाें काे आकर्षित करने के लिए 25 नीतियों को तैयार किया है. उन्होंने बताया कि कुल 19250 एमओयू में से लगभग 170 एमओयू विदेशी कम्पनियों द्वारा किए गए हैं. यह 685000 करोड़ है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 19250 एमओयू में से 4804 एमओयू पूर्वांचल के हैं. यह कुल निवेश का 20.49 प्रतिशत है. आगामी 6 माह के भीतर लगभग 10 लाख करोड़ रुपए के उद्योगों को स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के स्तर पर त्रैमासिक समीक्षा की जाएंगी. निवेशों की समस्याओं का निवारण जिलाधिकारी के नेतृत्व में उपायुक्त जिला उद्योग द्वारा किया जाएगा.
यूपी में निवेश काे तैयार दुनियाभर के निवेशक : उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप रविवार काे शाहजहांपुर पहुंचे. यहां वह इन्वेस्टर उद्यमियाें की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में दुनिया भर के निवेशक निवेश करने आ रहे हैं. माहौल बिगड़ने वालों से कानून और बुलडोजर दोनों से निपटा जाएगा. इस बैठक का आयाेजन गन्ना शोध परिषद के सभागार में किया गया. इसमें जिले भर के उद्यमी और निवेशक शामिल हुए. शाहजहांपुर में 5000 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष 66 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव प्रशासन को मिला है. अमेरिका के टेक्सास की ऑस्टिन कंसलटेंट कंपनी शाहजहांपुर में 58100 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. इससे 500000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है.
मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इन्वेस्ट की लिस्ट में शाहजहांपुर 11वें नंबर पर है. यह पहला इन्वेस्टर्स समिट है, जिसमें देश और दुनिया के उद्यमियों ने यूपी के सभी जिलों में उद्योग लगाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से उत्तर प्रदेश में लगभग 94 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि शाहजहांपुर जिले में भी उद्यमियों ने उद्योग लगाने के प्रति दिलचस्पी दिखाई है. जिसकी वजह से शाहजहांपुर में 66 हजार करोड़ रुपए के एमओयू साइन हुए हैं. आने वाले समय में उत्तर प्रदेश इकोनॉमी की दृष्टि में देश का नंबर वन प्रदेश बनेगा.
यह भी पढ़ें : सांसद हरीश द्विवेदी बोले, भारत का मुख्य धर्म सनातन और बाकी के सारे धर्म केवल पंथ