बस्ती: जनपद में एंटी करप्शन टीम ने हर्रैया तहसील के एक प्रभारी कानूनगो को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं टीम ने उनके पास से रिश्वत के 10 हजार रुपये भी बरामद किये हैं. वहीं, कप्तानगंज पुलिस ने प्रभारी कानूनगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई जारी है.
जानकारी के अनुसार हर्रैया थाना क्षेत्र के खेमराजपुर गांव निवासी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अपने पैतृक संपत्ति के बंटवारे के लिए मनोज ने तहसीलदार से लेकर जिलाधिकारी तक कई बार प्रार्थना पत्र देकर जमीन की पैमाइश कराने के लिए गुहार लगाया. शिकायतकर्ता मनोज का आरोप है कि अधिकारियों के यहां शिकायत के बाद जो भी प्रार्थना पत्र प्रभारी कानूनगो घनश्याम चौधरी के पास आता था तो वह पैमाइश के एवज में रिश्वत की मांग करता था. रिश्वत न दे पाने पर उसके जमीन की पैमाइश नहीं हो पा रही थी. पीड़ित मनोज ने बताया कि बीते एक साल से पैमाइश कराने के लिए तहसील में चक्कर लगाता रहा. लेकिन उसकी पैमाइश नहीं हुई.
यह भी पढ़ें- लोहिया हॉस्पिटल के डॉक्टर के घर चोरी, 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
पीड़ित ने बताया कि उसने इसकी शिकायत एक हफ्ते पूर्व एंटी करप्शन ब्यूरो लखनऊ और गोरखपुर में की, जिसके बाद एंटी करप्शन गोरखपुर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार दीक्षित के नेतृत्व में एक टीम शुक्रवार को सुबह शिकायतकर्ता के साथ हरैया तहसील पहुंची, जहां प्रयास करने के बाद शाम करीब 3:30 बजे एंटी करप्शन टीम ने प्रभारी कानूनगो घनश्याम चौधरी को शिकायतकर्ता से रिश्वत के 10 रुपये हजार लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और उसे लेकर कप्तानगंज थाने पर पहुंची. यहां पर पकड़े गए प्रभारी कानूनगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप