बस्ती: जिले के छावनी थाना क्षेत्र के रामजानकी तिराहे पर एक कार और DCM की टक्कर के बाद भयानक आग लग गई. हादसे में कार सवार करीब छह लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल अयोध्या पहुंचाया गया है.
कार और डीसीएम में टक्कर
जानकारी के अनुसार सुबह करीब चार बजे अयोध्या की तरफ से दवाइयां लादकर DCM कलवारी जा रही थी. इस दौरान राम जानकी तिराहे पर DCM हाईवे क्रॉस कर रही थी तभी बस्ती की तरफ से अयोध्या जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर DCM के पिछले हिस्से में टकरा गई. हादसे के बाद कार और DCM में आग लग गई और देखते ही देखते दोनों गाड़ियां धू-धू कर जलने लगीं.
हादसे में 6 लोग घायल
इस हादसे में कार सवार यूसुफ खान और उनकी पत्नी रुखसाना, दो बेटे इरफान और फैजान और दो बेटियां जोया और रेहाना गंभीर रूप से घायल हो गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को आसपास के लोगों की मदद से कार से निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल अयोध्या पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें- 2 महीने में 250 एसी और 300 साधारण बसों का यूपी को मिलेगा तोहफा