ETV Bharat / state

बरेली में थ्रेसर की चपेट में आने से युवक की मौत - youth died due to thresher

बरेली में थ्रेसरिंग के दौरान एक छात्र थ्रेसर की चपेट में आ गया. हदासे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. 20 वर्षीय अमित कुमार पढ़ाई के साथ-साथ मजदूरी भी करता था.

बरेली में युवक की मौत
बरेली में युवक की मौत
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 5:11 PM IST

Updated : May 19, 2021, 6:26 PM IST

बरेली: जिले के थाना नवाबगंज के अंतर्गत आने वाला गांव खनजनिया के रहने वाले शेर सिंह का 20 वर्षीय पुत्र अमित कुमार पढ़ाई के साथ-साथ गरीबी के कारण मजदूरी भी करता था. अमित गेहूं की थ्रेसरिंग के लिए अपने मजदूर दोस्तों के साथ घर से निकला था.

थ्रेसर की चपेट में आने से युवक की मौत

थ्रेसरिंग के दौरान अमित के दोनों हाथ थ्रेसर के अंदर चले गए. दोनों हाथों के साथ-साथ मजदूर का पूरा शरीर भी थ्रेसर के अंदर जा घुस. हदासे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. अमित की मौत से पूरा परिवार गमजदा है. अमित घर में सबसे छोटा था. उसका एक बड़ा भाई है. अमित का परिवार बेहद मुफलिसी की जिंदगी बसर कर रहा है. अचानक इस हादसे ने परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ तोड़ कर रख दिया है.

बरेली: जिले के थाना नवाबगंज के अंतर्गत आने वाला गांव खनजनिया के रहने वाले शेर सिंह का 20 वर्षीय पुत्र अमित कुमार पढ़ाई के साथ-साथ गरीबी के कारण मजदूरी भी करता था. अमित गेहूं की थ्रेसरिंग के लिए अपने मजदूर दोस्तों के साथ घर से निकला था.

थ्रेसर की चपेट में आने से युवक की मौत

थ्रेसरिंग के दौरान अमित के दोनों हाथ थ्रेसर के अंदर चले गए. दोनों हाथों के साथ-साथ मजदूर का पूरा शरीर भी थ्रेसर के अंदर जा घुस. हदासे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. अमित की मौत से पूरा परिवार गमजदा है. अमित घर में सबसे छोटा था. उसका एक बड़ा भाई है. अमित का परिवार बेहद मुफलिसी की जिंदगी बसर कर रहा है. अचानक इस हादसे ने परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ तोड़ कर रख दिया है.

Last Updated : May 19, 2021, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.