बरेलीः बरेली पुलिस में शक्ति मोबाइल पर तैनात महिला सिपाही की हत्या (murder of female constable) के मामले में बरेली कैंट पुलिस (Bareilly Cantt Police) ने हत्यारोपी पति आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक बागपत की रहने वाली शिखा नैन की 2019 में उत्तर प्रदेश पुलिस में महिला कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुई थी. उसकी तैनाती बरेली पुलिस में शक्ति मोबाइल पर कैंट थाना क्षेत्र में हुई थी. वहीं, उसका पति आकाश बरेली के जाट रेजीमेंट में आर्मी में तैनात है. दोनों जाट रेजीमेंट के सरकारी आवास में रहते थे.
वहां, शिखा का भाई मोनू भी साथ में रहता था. 15 सितंबर को जब भाई मोनू अपनी बहन की छुट्टी कराने के लिए पुलिस लाइन गया था उसी बीच उसको जानकारी मिली कि उसकी बहन आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती है. वह जब अस्पताल पहुंचा तो पता चला बहन की मौत हो चुकी है.
भाई मोनू का कहना है कि जब वह गया था तब बहन बिल्कुल ठीक थी और जब लौटकर आया तो उसने देखा कि उसे काफी चोटों के निशान थे. इसके बाद उसने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने बुधवार को जाट रेजीमेंट के अफसरों से बात कर आरोपी पति आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक बलबीर सिंह ने बताया कि महिला सिपाही के परिजनों ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. जांच के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ेंः कानपुर में फरार सपा विधायक इरफान की बहन समेत तीन और पर मुकदमा दर्ज