बरेलीः जनपद में चौकी इंचार्ज और भाजपा पार्षद के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. भाजपा पार्षद चौकी इंचार्ज पर मारपीट और घर में घुसकर तोड़फोड़ का आरोप लगा रहे हैं. उनके समर्थन में विधायक और मेयर भी खड़े हो गए है. वहीं पुलिस के आला अधिकारी पार्षद पर चौकी इंचार्ज के साथ मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं.
पार्षद का पुलिस पर अवैध खनन का आरोप
भाजपा पार्षद महेश राजपूत का आरोप है कि उन्होंने इज्जतनगर थाना क्षेत्र की नैनीताल रोड स्थित बैरियर नंबर-एक चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज कपिल कुमार अवैध खनन करवा रहे हैं. इसकी शिकायत उन्होंने एसएसपी से की थी. शिकायत करने पर चौकी इंचार्ज दो सिपाहियों के साथ उनके घर पहुंचे. घर में घुसकर उन्होंने महिलाओं और मेरे साथ मारपीट की. इतना ही नहीं घर में रखे सामान और कुर्सियाें को भी तोड़ दिया गया.
पार्षद के समर्थन में पहुंचे भाजपा नेता
भाजपा पार्षद के साथ मारपीट की खबर जैसे ही भाजपा के अन्य नेताओं को लगी तो बड़ी संख्या में भाजपा के नेता पार्षद के घर पहुंच गए. भाजपा विधायक डॉक्टर अरुण कुमार, मेयर डॉक्टर उमेश गौतम के साथ भाजपा के तमाम नेता पार्षद के घर पहुंचे. भाजपा के शहर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार का कहना है कि उन्होंने चौकी इंचार्ज की शिकायत एसएसपी, डीआईजी और एडीजी से की है. वहीं मेयर ने इस मामले में चौकी इंचार्ज के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
पुलिस ने पार्षद पर की एफआईआर
इस मामले में प्रभारी एसएसपी डॉक्टर संसार सिंह का कहना है कि पार्षद ने चौकी इंचार्ज कपिल कुमार के साथ मारपीट की है, जिसकी एफआईआर दर्ज की जा रही है. फिलहाल जनपद में अवैध खनन का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी अवैध खनन के मामले सामने आते रहे हैं. हालांकि सच क्या है ये तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा, क्योंकि दोनों लोग एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं.