बरेली: जिले में जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए ग्राम विकास अधिकारी की ओर से रिश्वत मांगने संबंधी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें 19 जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर 3,800 रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगा है. रिश्वतखोरी का वीडियो सामने आने के बाद आरोपी ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
बरेली के कुंआ डंडा ब्लॉक स्थित पड़ौली गांव में रहने वाले 19 बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनने थे. इसके लिए ग्राम विकास अधिकारी विकास खरे से गांव वालों ने संपर्क किया. आरोप है कि जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर घूस की मांग की गई. इसके बाद गांव वालों ने सभी 19 जन्म प्रमाण पत्र के आवेदनों को एकत्र कर ग्राम विकास अधिकारी से संपर्क किया और फिर कार में बैठकर मामूली सा काम करने के नाम पर रिश्वत की सौदेबाजी शुरू हुई. वीडीओ ने 19 जन्म प्रमाण पत्र बनाने के एवज में 3,800 रुपये की रिश्वत ली. इस दौरान कार में बैठे शख्स ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इसे भी पढ़ें-शिक्षा विभाग में वेतन लेने के लिए देनी पड़ती है रिश्वत !
वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने रिश्वतखोर ग्राम विकास अधिकारी विकास खरे को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं.