बरेली: जिला पंचायत कार्यालय में सीनियर अकाउंटेंट के लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चल गई. गोली महिला असिस्टेंट अकाउंटेंट की कमर में लगी. घायल महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामला सोमवार का है.
दरअसल महावीर सिंह जिला पंचायत में सीनियर अकाउंटेंट हैं. वहीं रसिक टंडन की पत्नी निहारिका टंडन असिस्टेंट अकाउंटेंट के पद कर कार्यरत हैं. सोमवार सुबह करीब 11 बजे के करीब महावीर अपने कार्यालय रिवाल्वर लेकर पहुंचे थे. निहारिका ने महावीर के पास रिवाल्वर देखा, तो वह पूछने लगी कि यह कैसे चलता है. इसके बाद वह निहारिका को रिवाल्वर दिखाने लगे और इस दौरान गोली चल गई, जो उसके कमर में जा लगी. वहीं महिला और उसके पति का कहना है कि गोली जानबूझ कर नहीं चलाई गई है. इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.
वहीं सहायक लेखाधिकारी पीके सक्सेना ने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. वह कार्यालय से निकल चुके थे और रास्ते में उनके पास फोन आया कि किसी की तबीयत खराब है और अस्पताल पहुंचो. उन्होंने गोली चलने की घटना से साफ इनकार कर दिया.