बरेली : उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने गुरुवार बरेली का दौरा किया. बरेली दौरे के समय यूपी व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर में हुई टेलर की हत्या के पीछे बहुत बड़ी साजिश है. यह साजिश अंतरराष्ट्रीय भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि 11 दिन तक राजस्थान सरकार सोती रही और जिसके कारण कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई. राजस्थान सरकार ने कन्हैया लाल को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई, इसी वजह से उसकी हत्या हुई है.
रविकांत गर्ग ने कहा कि उदयपुर की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास सामने आ रहा है, हत्यारोपी आतंकी संगठनों से प्रशिक्षित आतंकी हैं. रविकांत गर्ग ने कहा कि "मैं समझता हूं कि वह कोई सामान्य हत्या नहीं है, बल्कि तालिबानी घटना है. जिस तरह से तालिबानी आतंकवादी घटना को अंजाम देते हैं. उसी की तरह इस घटना को अंजाम दिया है."
अध्यक्ष रविकांत गर्ग व्यापारियों के साथ की बैठक
उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने बरेली के सर्किट में व्यापारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में व्यापारियों का शोषण किया गया है. उन्हें शोषण की बस्तु समझकर उत्पीड़न किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने व्यापारी दुर्घटना बीमा को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया है. इसके अलावा गल्ला मंडी में काम करने वाले व्यापारियों के लिए भी बीमा योजना लागू की गई है. रविकांत गर्ग ने कहा कि व्यापारी और श्रमिकों के पेंशन के लिए उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के माध्यम से प्रस्ताव शासन में विचाराधीन है.