ETV Bharat / state

बरेली: तलाब में दोस्तों के साथ नहाने गए 2 किशोरों की डूबकर मौत - bareilly police

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दो किशोरों की कुंडा नदी में डूबकर मौत हो गई. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

तालाब में डूबने से दो किशोर की मौत
तालाब में डूबने से दो किशोर की मौत
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 7:23 PM IST

बरेली: फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव कुरतरा निवासी दो किशोरों की कुंडा में नहाते समय डूब कर मौत हो गई. मृतक अपने दोस्तों के साथ भिटौरा रेलवे क्रॉसिंग के पास कुंडा में नहाने गए थे. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जिले के गांव कुरतरा निवासी सलमान (16 वर्ष) पुत्र अनीक अहमद और अब्दुल मोबीन(17 वर्ष) पुत्र मौलाना शमशेर शनिवार दोपहर के बाद अपने कुछ दोस्तों के साथ भिटौरा रेलवे क्रॉसिंग के पास कुंडा में नहाने के लिए गए. नहाते-नहाते सलमान व अब्दुल मोबीन गहरे पानी में पहुंच गए और डूबने लगे.

बाकी साथियों ने उन्हें निकालने का प्रयास किया तो वह भी डूबते डूबते बचे. इस पर वे साथी भागकर गांव में गए और ग्रामीणों व परिजनों को सूचना दी. ग्रामीणों ने दोनों को निकाला और फिर उन दोनों को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक सलमान हैदराबाद और अब्दुल मोबीन दिल्ली में कारपेंटरी का काम करते थे. एक माह पहले सलमान की बुआ की शादी में सम्मिलित होने गांव आए थे.

मौके पर सीओ जगमोहन सिंह बुटोला ने पहुंचकर शवों का पंचनामा भरवाया. परिजनों के पोस्टमार्टम कराने से मना करने पर पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए.

बरेली: फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव कुरतरा निवासी दो किशोरों की कुंडा में नहाते समय डूब कर मौत हो गई. मृतक अपने दोस्तों के साथ भिटौरा रेलवे क्रॉसिंग के पास कुंडा में नहाने गए थे. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जिले के गांव कुरतरा निवासी सलमान (16 वर्ष) पुत्र अनीक अहमद और अब्दुल मोबीन(17 वर्ष) पुत्र मौलाना शमशेर शनिवार दोपहर के बाद अपने कुछ दोस्तों के साथ भिटौरा रेलवे क्रॉसिंग के पास कुंडा में नहाने के लिए गए. नहाते-नहाते सलमान व अब्दुल मोबीन गहरे पानी में पहुंच गए और डूबने लगे.

बाकी साथियों ने उन्हें निकालने का प्रयास किया तो वह भी डूबते डूबते बचे. इस पर वे साथी भागकर गांव में गए और ग्रामीणों व परिजनों को सूचना दी. ग्रामीणों ने दोनों को निकाला और फिर उन दोनों को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक सलमान हैदराबाद और अब्दुल मोबीन दिल्ली में कारपेंटरी का काम करते थे. एक माह पहले सलमान की बुआ की शादी में सम्मिलित होने गांव आए थे.

मौके पर सीओ जगमोहन सिंह बुटोला ने पहुंचकर शवों का पंचनामा भरवाया. परिजनों के पोस्टमार्टम कराने से मना करने पर पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.