ETV Bharat / state

तेज रफ्तार वाहनों का कहर, दो महिलाओं को रौंदा - दो महिलाओं की मौत

बरेली जिले में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई. मामला अलग-अलग इलाकों का है.

two woman killed in road accident in ballia
सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत.
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 5:01 PM IST

बरेली : जिले के अंदर तेज रफ्तार वाहनों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. चाहे फिर वह वाहन बाइक हो, गाड़ी हो या फिर ओवरलोडिंग वाहन. इन वाहनों की स्पीड इतनी ज्यादा होती है कि लोग सड़क किनारे खड़े होने से भी डरते हैं. शुक्रवार को तेज रफ्तार वाहनों के कारण अलग-अलग जगहों पर दो महिलाओं की जान चली गई.

सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत.

पहला मामला
पहला मामला ग्राम सिंधौरा, थाना देवरनिया में रहने वाली लगभग 50 वर्षीय वीरावती का है, जो गुरुवार रात रोड किनारे सवारी गाड़ी का इंतजार कर रही थीं. अबरार व हफीज अपनी बाइक से जा रहे थे. बाइक की स्पीड इतनी तेज थी कि उन्होंने सड़क किनारे खड़ी वीरावती को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

दूसरा मामला
दूसरा मामला डेलापीर मंडी के सामने का है, जहां टाटा मैजिक ने स्कूटी पर सवार रिटायर्ड बैंक कर्मी की पत्नी सोनी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

महिला का बैग लूटकर फरार हो रहे लुटेरे डिवाइडर से टकराये, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि बरेली के अंदर लगातार एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण कई लोग चोट खा चुके हैं. कई लोगों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस गहरी नींद में सोई हुई है. न तो इन वाहनों के खिलाफ कोई अभियान चलाती है और न ही ऐसे तेज रफ्तार वाहनों पर कोई कार्रवाई करती है.

बरेली : जिले के अंदर तेज रफ्तार वाहनों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. चाहे फिर वह वाहन बाइक हो, गाड़ी हो या फिर ओवरलोडिंग वाहन. इन वाहनों की स्पीड इतनी ज्यादा होती है कि लोग सड़क किनारे खड़े होने से भी डरते हैं. शुक्रवार को तेज रफ्तार वाहनों के कारण अलग-अलग जगहों पर दो महिलाओं की जान चली गई.

सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत.

पहला मामला
पहला मामला ग्राम सिंधौरा, थाना देवरनिया में रहने वाली लगभग 50 वर्षीय वीरावती का है, जो गुरुवार रात रोड किनारे सवारी गाड़ी का इंतजार कर रही थीं. अबरार व हफीज अपनी बाइक से जा रहे थे. बाइक की स्पीड इतनी तेज थी कि उन्होंने सड़क किनारे खड़ी वीरावती को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

दूसरा मामला
दूसरा मामला डेलापीर मंडी के सामने का है, जहां टाटा मैजिक ने स्कूटी पर सवार रिटायर्ड बैंक कर्मी की पत्नी सोनी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

महिला का बैग लूटकर फरार हो रहे लुटेरे डिवाइडर से टकराये, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि बरेली के अंदर लगातार एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण कई लोग चोट खा चुके हैं. कई लोगों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस गहरी नींद में सोई हुई है. न तो इन वाहनों के खिलाफ कोई अभियान चलाती है और न ही ऐसे तेज रफ्तार वाहनों पर कोई कार्रवाई करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.