ETV Bharat / state

गन प्वाइंट पर दो किलो चांदी की लूट

यूपी के बरेली में चोरी और लूट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. दो बदमाशों ने मंगलवार को एक ज्वैलरी शोरूम पर हमला बोल दिया. शोरूम मालिक से गन पॉइंट पर दो किलो चांदी लूट ली.

दुकान पर पीड़ित ज्वैलर से पूछताछ करती पुलिस.
दुकान पर पीड़ित ज्वैलर से पूछताछ करती पुलिस.
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 6:56 PM IST

बरेली: जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सर्राफा व्यापारी से लूट का मामला सामने आया है. दुकान से करीब 2 व्यक्तियों द्वारा 2 किलो चांदी की लूट की गई. पुलिस द्वारा इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने क्षेत्र में संदिग्धों की धरपकड़ के लिए टीमें भी लगा दी हैं. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

जानें पूरा मामला
बरेली के शेरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार से कुछ हटकर सर्राफा व्यवसायी सेवकराम की दुकान है. जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध उनके पास पहुंचे और गन पॉइंट पर लूट की घटना को अंजाम दिया. इस बारे में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि ज्वैलर सेवकराम ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तत्काल वहां जांच शुरू की.

उन्होंने बताया कि मुख्य बाजार से पीड़ित की दुकान कुछ ही दूरी पर है. वहां आस-पास में देखा जा रहा है कि कहीं सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, तो उनसे भी संदिग्धों की शिनाख्त की जा रही है.

सीसीटीवी फुटेज से होगा खुलासा
एसपी देहात ने बताया कि आसपास में जो पेट्रोल पंप हैं, उन पर भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में भी दो संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं, जिसमें उनकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. दो टीमें भी पुलिस ने इस घटना के खुलासे के लिए लगा दी हैं.

जल्द पकड़े जाएंगे लुटेरे
एसपी ग्रामीण ने बताया कि पुलिस स्पेशल सर्विलांस का भी सहारा ले रही है. इस घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा. उम्मीद है कि जल्द से जल्द चोर लूटे गए सामान के साथ पकड़े जाएंगे.

बरेली: जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सर्राफा व्यापारी से लूट का मामला सामने आया है. दुकान से करीब 2 व्यक्तियों द्वारा 2 किलो चांदी की लूट की गई. पुलिस द्वारा इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने क्षेत्र में संदिग्धों की धरपकड़ के लिए टीमें भी लगा दी हैं. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

जानें पूरा मामला
बरेली के शेरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार से कुछ हटकर सर्राफा व्यवसायी सेवकराम की दुकान है. जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध उनके पास पहुंचे और गन पॉइंट पर लूट की घटना को अंजाम दिया. इस बारे में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि ज्वैलर सेवकराम ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तत्काल वहां जांच शुरू की.

उन्होंने बताया कि मुख्य बाजार से पीड़ित की दुकान कुछ ही दूरी पर है. वहां आस-पास में देखा जा रहा है कि कहीं सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, तो उनसे भी संदिग्धों की शिनाख्त की जा रही है.

सीसीटीवी फुटेज से होगा खुलासा
एसपी देहात ने बताया कि आसपास में जो पेट्रोल पंप हैं, उन पर भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में भी दो संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं, जिसमें उनकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. दो टीमें भी पुलिस ने इस घटना के खुलासे के लिए लगा दी हैं.

जल्द पकड़े जाएंगे लुटेरे
एसपी ग्रामीण ने बताया कि पुलिस स्पेशल सर्विलांस का भी सहारा ले रही है. इस घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा. उम्मीद है कि जल्द से जल्द चोर लूटे गए सामान के साथ पकड़े जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.