बरेली: रामगंगा नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बदायूं रोड स्थित सूर्या वैंक्वेट हॉल के पास रहने वाले जोगिंदर का दस वर्षीय पुत्र अपने भाई पातीराम(12 वर्ष) के साथ खेलते-खेलते रामगंगा पहुंच गया.
दोनों भाई नहाने के लिए नदी में उतरे. नहाते-नहाते वह गहराई में चले गए और डूबने लगे. आसपास के लोगों ने शोर मचाया व पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों को गोताखोर की मदद से बाहर निकलवाया व बच्चों को जिला अस्पताल भिजवाया.
चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. दो भाईयों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है. मृतक बच्चों के पिता ने बताया कि उनके बच्चे पहली बार बिना बताए घर से इतनी दूर निकले थे. वह अक्सर पास में जाते थे और समय पर घर आ जाते थे. लोगों से यह सूचना मिली कि बच्चे नदी में डूब गए.