बरेली: जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव दिवना में चार युवकों ने चौकीदार की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. मामला मीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव दिवना का है. शराब के नशे में बुधवार को रामभरोसे (52) का गांव के ही बबलू, सोबरन और अन्य दो लोगों से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि इन चारों ने चौकीदार रामभरोसे की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
'जल्द ही गिरफ्तार होंगे बाकी आरोपी'
मृतक की पत्नी कमला देवी ने गांव के बबलू सिंह, सोबरन सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. गुरुवार को पुलिस ने बबलू और सोबरन को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी रोहित कुमार सजवाण ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीड़ित के सिर में चोट लगने की बात की पुष्टि हुई है. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.