ETV Bharat / state

झुमका तिराहे पर ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंदा, 200 मीटर तक दोनों को घसीटता रहा - फतेहगंज पश्चिमी में ठिरिया मोड़ पर सड़क हादसे

बरेली में एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंद दिया. ट्रक चालक मां बेटे को करीब 2 सौ मीटर तक घसीटता रहा. पुलिस ने पिता की तहरीर पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लताश शुरू कर दी है.

Etv Bharat
बरेली झुमका तिराहे पर ट्रक ने मां-बेटे को रौंदा
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 5:41 PM IST

बरेली: जिले में बुधवार की सुबह झुमका तिराहे पर एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंद दिया. ट्रक दोनों को करीब दो सौ मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार शाही थाना क्षेत्र के गांव कुल्छा गौटिया के रहने वाला मनोज कुमार (22) अपनी मां नंदो देवी (55) को बाइक से लेकर आंवला के डकोरा गांव बुआ के घर ले रहा था. सुबह करीब 8 बजे बाइक सवार झुमका तिराहे पर पहुंचे. रोड पार करने ने लिए अपनी बाइक मोड़ी तभी पीछे से बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी.

इसे भी पढ़े-मुरादाबाद दंगे में भाजपा और आएसएस को क्लीन चिट, रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर मौतें भगदड़ से हुईं

हादसे में बाइक के दोनों ट्रक के टायर में फंस गए. ट्रक चालक बाइक सवार मां-बेटे और बाइक को करीब दो सौ मीटर तक घसीटकर ले गया. जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर लिया गया है. पिता की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दो मौतों के बाद गांव में सन्नटा पसर गया है.

मृतका नंदो देवी के दो बेटे मनोज और केदार थे. केदार की भी कुछ साल पहले फतेहगंज पश्चिमी में ठिरिया मोड़ पर सड़क हादसे में मौत हो गई थी. उसे भी ट्रक ने ही कुचला था. केदार की मौत से परिवार उभर नहीं पाया था कि दूसरे हादसे ने परिवार को फिर से झकझोर दिया. शाही थाना के कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि ट्रक से मिले दस्तावेजों के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

यह भी पढ़े-महिला बनकर गाड़ी बुक कर लूटने वाले गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, 5 आरोपी कार के साथ गिरफ्तार

बरेली: जिले में बुधवार की सुबह झुमका तिराहे पर एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंद दिया. ट्रक दोनों को करीब दो सौ मीटर तक घसीटता हुआ ले गया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार शाही थाना क्षेत्र के गांव कुल्छा गौटिया के रहने वाला मनोज कुमार (22) अपनी मां नंदो देवी (55) को बाइक से लेकर आंवला के डकोरा गांव बुआ के घर ले रहा था. सुबह करीब 8 बजे बाइक सवार झुमका तिराहे पर पहुंचे. रोड पार करने ने लिए अपनी बाइक मोड़ी तभी पीछे से बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी.

इसे भी पढ़े-मुरादाबाद दंगे में भाजपा और आएसएस को क्लीन चिट, रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर मौतें भगदड़ से हुईं

हादसे में बाइक के दोनों ट्रक के टायर में फंस गए. ट्रक चालक बाइक सवार मां-बेटे और बाइक को करीब दो सौ मीटर तक घसीटकर ले गया. जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर लिया गया है. पिता की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दो मौतों के बाद गांव में सन्नटा पसर गया है.

मृतका नंदो देवी के दो बेटे मनोज और केदार थे. केदार की भी कुछ साल पहले फतेहगंज पश्चिमी में ठिरिया मोड़ पर सड़क हादसे में मौत हो गई थी. उसे भी ट्रक ने ही कुचला था. केदार की मौत से परिवार उभर नहीं पाया था कि दूसरे हादसे ने परिवार को फिर से झकझोर दिया. शाही थाना के कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि ट्रक से मिले दस्तावेजों के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

यह भी पढ़े-महिला बनकर गाड़ी बुक कर लूटने वाले गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, 5 आरोपी कार के साथ गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.