बरेली: जनपद में किला थाना इंस्पेक्टर डीसी शर्मा के खिलाफ महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया. तीन तलाक पीड़िताओं की आवाज़ उठाने वाली केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन और 'मेरा हक' फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी ने कई महिलाओ के साथ थाने पहुंच कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस पीड़िताओं की शिकायत नहीं दर्ज कर रही है और फतवा जारी करने वाले आरोपी मोईन सिद्दीकी की गिरफ्तारी भी अभी तक नहीं हो पाई है.
फरहत नकवी ने शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन के खिलाफ पत्नी को कैद रखने पर मुकदमा दर्ज न किए जाने को लेकर भी विरोध जताया. फरहत ने इंस्पेक्टर पर खुद के लिये आपत्तिजनक टिप्पणियों के भी आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: पहले काटा गला, फिर फोड़ी आंख, जानिए आखिर क्यों पति बना हैवान
क्या है पूरा मामला
दरअसल, तीन तलाक पीड़िताओं की लड़ाई लड़ रही फरहत नकवी और निदा खान पर एक साल पहले मोईन सिद्दीकी ने जुबानी हमला किया था. इसको लेकर काफी हंगामा भी हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मोईन सिद्दीकी ने तीन दिन के अंदर फरहत और निदा को देश से बाहर निकालने का ऐलान भी किया था.
ये भी पढ़ें: बरेली: 75 साल के बुजुर्ग ने दूसरा विवाह न होने पर की आत्महत्या
इतना ही नहीं, मोईन सिद्दीकी ने शिया मुसलमानों को भी गैर मुस्लिम बताकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया. मोईन सिद्दीकी के इस बयान के बाद शिया समुदाय में भी विरोध से सुर नजर आने लगे. इसको लेकर कई बार थाने में शिकायत भी की गई, लेकिन चोटी कटवा मोईन सिद्दीकी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया. इसी के विरोध के चलते फरहत महिलाओं के साथ थाने पहुंची और धरना देकर बैठ गईं.
महिलाओं का आरोप बेबुनियाद है. उनका मुकदमा दर्ज होकर उसमे आरोप पत्र भी कोर्ट में दाखिल हो चुका है.
- दयाचंद शर्मा, इंस्पेक्टर थाना किला कोतवाली