ETV Bharat / state

बरेलीः तीन तलाक पीड़िताओं ने जलाया रावण का पुतला - मेरा हक फाउंडेशन

उत्तर प्रदेश के बरेली में तलाक पीड़ित महिलाओं ने भी दशहरे की शाम रावण का पुतला फूंका. तीन तलाक पीड़िताओं का कहना है कि उन्होंने समाज में फैली 10 बुराइयों को खत्म करने के लिए पुतला दहन किया है.

triple talaq affected womens burn statue of ravana in bareilly
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 10:54 PM IST

बरेलीः शहर में तीन तलाक पीड़िताओं ने दशहरे की शाम रावण के साथ समाज में फैली बुराइयों को खत्म करने के लिए एक कदम और बढ़ाया है. दशहरे के दिन तीन तलाक पीड़िताओं ने बुराइयों को खत्म करने का एलान किया है.

बरेली में तीन तलाक पीड़िताओं ने जलाया रावण का पुतला.
दहन की गई बुराइयों की लिस्ट
  • तीन तलाक देने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई.
  • पहली बीवी की रजामंदी के बगैर दूसरे निकाह पर रोक.
  • हलाला जैसी प्रथा खत्म हो.
  • बेटी पैदा होने पर औरत पर न हो जुल्म.
  • बच्चे न होने पर प्रताड़ित करने वालों को मिले सजा.
  • नौकरी करने की मुस्लिम महिलाओं को मिले इजाजत.
  • मुस्लिम बेटियों को तालीम के लिए न हो रोकटोक.
  • एसिड अटैक पर आरोपी को मिले फांसी की सजा.
  • मुस्लिम महिलाओं पर न हों फतवे जारी.
  • मानसिक उत्पीड़न करने वालों पर सख्त हो कानून.

पढ़ेंः-बरेली: धारदार हथियार से व्यापारी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

तलाक जैसी कुरीति को खत्म करने के लिए प्रशासन ने हमारी अच्छे ढंग से मदद नहीं किया, वरना तीन तलाक देने वालों को कानून का डर होता और वो तलाक देने से पहले कई बार सोचते. हमने रावण के साथ समाज की 10 बुराइयों को खत्म करने के लिए पुतला दहन किया है.
-फरहत नकवी, अध्यक्षा, मेरा हक फाउंडेशन

बरेलीः शहर में तीन तलाक पीड़िताओं ने दशहरे की शाम रावण के साथ समाज में फैली बुराइयों को खत्म करने के लिए एक कदम और बढ़ाया है. दशहरे के दिन तीन तलाक पीड़िताओं ने बुराइयों को खत्म करने का एलान किया है.

बरेली में तीन तलाक पीड़िताओं ने जलाया रावण का पुतला.
दहन की गई बुराइयों की लिस्ट
  • तीन तलाक देने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई.
  • पहली बीवी की रजामंदी के बगैर दूसरे निकाह पर रोक.
  • हलाला जैसी प्रथा खत्म हो.
  • बेटी पैदा होने पर औरत पर न हो जुल्म.
  • बच्चे न होने पर प्रताड़ित करने वालों को मिले सजा.
  • नौकरी करने की मुस्लिम महिलाओं को मिले इजाजत.
  • मुस्लिम बेटियों को तालीम के लिए न हो रोकटोक.
  • एसिड अटैक पर आरोपी को मिले फांसी की सजा.
  • मुस्लिम महिलाओं पर न हों फतवे जारी.
  • मानसिक उत्पीड़न करने वालों पर सख्त हो कानून.

पढ़ेंः-बरेली: धारदार हथियार से व्यापारी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

तलाक जैसी कुरीति को खत्म करने के लिए प्रशासन ने हमारी अच्छे ढंग से मदद नहीं किया, वरना तीन तलाक देने वालों को कानून का डर होता और वो तलाक देने से पहले कई बार सोचते. हमने रावण के साथ समाज की 10 बुराइयों को खत्म करने के लिए पुतला दहन किया है.
-फरहत नकवी, अध्यक्षा, मेरा हक फाउंडेशन

Intro:एंकर:- तीन तलाक़ पीड़िताओं ने दशहरे की शाम रावण के साथ समाज मे फैली बुराइयों को खत्म करने के लिए एक क़दम और बड़ाया है। आज के दिन तलाक़ पीड़िताओं ने बुराइयों को खत्म करने का एलान भी कर दिया है।


Body:vo 1:- दशहरे के दिन तीन तलाक़ पीड़िताओं ने समाज मे फैली 10 बुराइयों को खत्म करने की शपथ ली है।

बुराई 1:- तीन तलाक़ देने वालों पर हो कड़ी कार्यवाही
बुराई2:- पहली बीवी की रज़ामंदी के बग़ैर दूसरा निक़ाह पर रोक
बुराई3:-हलाला जैसी प्रथा ही खत्म
बुराई4:-बेटी पैदा होने पर औरत पर ना हो ज़ुलम
बुराई5:-औलाद ना होने प्रताड़ित करने वालों को मिले सज़ा
बुराई6:-नौकरीपेशा मैं मुस्लिम महिलाओं को मिले इजाज़त
बुराई7:-मुस्लिम बेटियों को तालीम के लिए ना हो रोकटोक
बुराई8:-एसिड अटैक पर आरोपी को मिले फांसी की सज़ा
बुराई9:-मुस्लिम महिलाओं पर न हो फतवे जारी
बुराई10:-मानसिक उत्पीडन करने वालों पर सख्त हो कानून

बाइट :- फ़रहत नक़वी (अध्यक्ष, मेरा हक़ फाउंडेशन)
बाइट:-रिहाना ख़ातून (तलाक़ पीडिता)

तलाक़ जैसी कुरीति को खत्म करने के लिए प्रशासन ने हमारी अच्छे ढंग से मदत नहीं कि वरना तीन तलाक़ देने वालों को कानून का डर होता और वो तलाक़ देने से पहले वो कई बार सोचता।


Conclusion:fvo:- अब देखना ये होगा कि कब तक इन 10 बुराइयों को पूरी तरह से अन्त हो पायेगा हालांकि तलाक़ पीड़िताएं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को हमेशा तीन तलाक़ कानून को बनाने के लिए ढेरों बधाई दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.