बरेलीः शहर में तीन तलाक पीड़िताओं ने दशहरे की शाम रावण के साथ समाज में फैली बुराइयों को खत्म करने के लिए एक कदम और बढ़ाया है. दशहरे के दिन तीन तलाक पीड़िताओं ने बुराइयों को खत्म करने का एलान किया है.
- तीन तलाक देने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई.
- पहली बीवी की रजामंदी के बगैर दूसरे निकाह पर रोक.
- हलाला जैसी प्रथा खत्म हो.
- बेटी पैदा होने पर औरत पर न हो जुल्म.
- बच्चे न होने पर प्रताड़ित करने वालों को मिले सजा.
- नौकरी करने की मुस्लिम महिलाओं को मिले इजाजत.
- मुस्लिम बेटियों को तालीम के लिए न हो रोकटोक.
- एसिड अटैक पर आरोपी को मिले फांसी की सजा.
- मुस्लिम महिलाओं पर न हों फतवे जारी.
- मानसिक उत्पीड़न करने वालों पर सख्त हो कानून.
पढ़ेंः-बरेली: धारदार हथियार से व्यापारी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
तलाक जैसी कुरीति को खत्म करने के लिए प्रशासन ने हमारी अच्छे ढंग से मदद नहीं किया, वरना तीन तलाक देने वालों को कानून का डर होता और वो तलाक देने से पहले कई बार सोचते. हमने रावण के साथ समाज की 10 बुराइयों को खत्म करने के लिए पुतला दहन किया है.
-फरहत नकवी, अध्यक्षा, मेरा हक फाउंडेशन