बरेली: जिले के नवाबगंज ब्लॉक में एक घर की महिलाएं निजी अस्पताल में मरीज को देखने जा रहीं थी. रास्ते में उनका सामना एक ठग से हो गया, जिसने महिलाओं से एक धर्मस्थल का पता पूछा. इससे पहले कि महिलाएं कुछ बता पातीं कि उससे पहले ही दूसरा ठग आ धमका और कहने लगा कि यह बहुत पहुंचे हुए बाबा हैं, आपकी परेशानी मिनटों में दूर कर सकते हैं.
![cheating with women in bareilly](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bareilly-01-thagikashikarhuiekhigharkiteenmahila-upc10062_17092020165508_1709f_1600341908_949.jpeg)
उदाहरण के तौर पर शातिर ठगों ने अपना हुनर दिखाते हुए एक पथरी हाथ में उठा ली और महिलाओं से कहा कि इसमें फूंक मारो. फूंक मारते ही पथरी खुशबू की तरह महकने लगी और महिलाएं उसके जाल में फंस गईं. फिर शातिर ठग ने महिलाओं से कहा कि अपने गहने उतार कर कागज पर रख दो.
महिलाओं ने अपने गहने उतार कर कागज पर रख दिए, जिसके बाद ठग ने कागज की एक पुड़िया बनाकर महिलाओं को पकड़ा दी और कहा कि इस पुड़िया को घर जाकर खोलना और इन गहनों को पानी में डालकर उसका पानी पी लेना, इससे आपकी हर बीमारी दूर हो जाएगी. इसके बाद ठग वहां से फरार हो गए. बाद में महिलाओं ने उस पुड़िया को खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए.
पुड़िया में गहनों की जगह पथरियां निकली, जिसके बाद महिलाएं रोती बिलखती रह गईं. इस दौरान वहां पर भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई, जिसके बाद महिलाएं परिजनों को साथ लेकर थाने पहुंची. कुछ महीने पहले भी एक युवती के इसी तरह ठग गहने ले जाने में सफल हुए थे.
ये भी पढ़ें: बरेली: हिंदू युवा वाहिनी के नेता की चाकू से गोदकर हत्या
गौरतलब है कि दो माह पूर्व नगर की एक युवती को शातिर ठगों ने अपनी ठगी का शिकार बनाया था तो वहीं एक दिन पहले भी एक बुजुर्ग महिला को गहने का वजन डबल करने का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया गया था. इस तरह की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं पुलिस शातिर ठगों की तलाश में जुटी हुई है.