बरेली: जिले में एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस धमकी भरे पत्र में पुलवामा हमले जैसी घटना को दोहराने की बात कही गई है. धमकी भरा पत्र मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन दहशत में है. वहीं पुलिस ने कैंट थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिख कर जांच शुरू कर दी है.
कैंट थाना क्षेत्र के चनेहटा स्थित मां सरस्वती जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक अनिल कुमार को शनिवार रात उनके घर के दरवाजे पर एक पत्र मिला. इसमें लिखा था कि 'ध्यान से सुनो, तुम्हारे स्कूल और घर पर बम है, जिसका रिमोट मेरे पास है. कल सुबह 7 से 8 बजे के बीच तुझसे एक पार्टी मिलेगी और उसके बाद पुलवामा हमले जैसा धमाका होगा. ज्यादा होशियार बनने की कोशिश मत करना वरना अंजाम बुरा होगा'.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के चन्दौली दौरे का सपाइयों ने किया विरोध, पुलिस ने कार्यक्रम स्थल जाने से रोका
स्कूल के प्रबंधक ने घटना की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर जाकर चेकिंग की. इसके बाद स्कूल और प्रबंधक के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है.
एसपी सिटी रविन्द्र कुमार का कहना है कि हमने स्कूल और प्रबंधक के घर के चेकिंग की थी, लेकिन वहां कुछ भी नहीं मिला. फिलहाल अज्ञात के खिलाफ कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.