बरेली: जिले के तहसील नवाबगंज के गांव क्योलड़िया में चोरी की घटना हुई. सोमवार भोर में चोरों ने एक घर में ढाई लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान मकान मालिक ने चोरों का विरोध किया, लेकिन उन्होंने धारदार हथियार से मकान मालिक पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने मौके का मुआयना किया और मामले में जांच की बात कह रहे हैं.
जिले के तहसील नवाबगंज के गांव क्योलड़िया में सोमवार भोर में लगभग 3:00 बजे चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने घर में रखे ढाई लाख रुपये और जेवर पर हाथ साफ कर दिए. वहीं मकान मालिक जाहिद शाह ने चोरों का विरोध किया तो चोरों ने हमला करके उन्हें घायल कर दिया.
सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. संसार सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि यह मामला संदिग्ध प्रतीत होता है कि क्योंकि पत्नी के बयान और पति के बयान में काफी अंतर है
वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि तीन साल पहले जो जमीन भेजी गई थी, उसके ढाई लाख रुपये घर में रखे थे, जिसका पता सिर्फ जाहिद शाह को था. पत्नी को रखे रुपये के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इन्हीं बातों से मामला संदिग्ध दिखाई देता है. घटना को लेकर गहनता से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- बरेली: दावत-ए-वलीमा की जगह दूल्हे ने जरुरतमंदों को बांटा राशन