बरेली: एसएसपी शैलेंद्र कुमार पांडे ने सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें और अन्य सामग्री प्रसारित करने वालों की पहचान करने के लिए ऑनलाइन निगरानी बढ़ा दी गई है.
बता दें कि कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसको लेकर लोगों में एक तरफ इसका भय है तो दूसरी ओर सावधानी बरतने के लिए छोटी से छोटी जानकारी भी लोगों से साझा की जा रही है, ताकि मिलकर कोरोना वायरस को हराया जा सके. इसी बीच कुछ खुराफाती लोग वायरस को लेकर फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. इस तरह की पोस्ट से आम जनता में तनाव और भय उत्पन्न हो रहा है. इसके मद्देनजर पुलिस साइबर सेल के माध्यम से सोशल मीडिया की गतिविधियों की निगरानी कर रही है. इसके साथ ही फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
एसएसपी ने जनता से अपील की है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को मानें और जनता का समर्थन करें. रविवार को सभी लोग अपने-अपने घरों में रहें. आपातकाल की स्थिति में ही घर से बाहर निकलें. अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क रहें. लोग बिना मास्क लगाए घर से न निकलें. बिना कारण किसी भी चीज को हाथ न लगाएं.
एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है कि वह सचेत रहें. ड्यूटी के समय में मास्क लगाए रहें. सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. एसएसपी शैलेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि किसी भी हाल में फर्जी खबर फैलाने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. झूठी अफवाह और झूठे पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- कोरोना का कहर: योगी सरकार का बड़ा एलान, 20 लाख श्रमिकों को 1 हजार रुपये देगी भत्ता