बरेली: जिले में सर्व धर्म एकता समिति एवं जनसेवा टीम ने एक मुहिम की शुरुआत की है. समाजसेवियों ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए परिंदों के खाने और पीने के लिए मिट्टी के प्यालों का वितरण किया. सभी से प्यालों में पानी भरकर अपनी घर की छत पर रखने की अपील की गई. इसके साथ ही आम जनता को मास्क भी बांटे गए.
इसे भी पढ़ें : बरेली में 9000 रुपये में टीन शेड के नीचे डिलीवरी करा रही एएनएम, वीडियो वायरल
पक्षियों के खाने-पीने का करें इंतजाम
जिले के नॉवेल्टी चौराहे पर सीओ प्रथम दिलीप सिंह, कोतवाली इस्पेक्टर पंकज पंत ने समाजसेवी पम्मी खान वारसी के साथ प्यालों का वितरण किया. साथ ही लोगों से अपील की कि घर की छत पर पक्षियों के लिए दाना-पानी का इंतजाम करें. इससे इस भीषण गर्मी से उन्हें राहत मिल सकेगी. सीओ सिटी दिलीप कुमार ने बताया कि तपती गर्मी में सभी का ख्याल रखना चाहिए. पहले पानी के तालाब और पोखर काफी संख्या में हुआ करते थे. इससे पक्षियों और जानवरों की प्यास बुझती थी. अब अधिकतर तालाब सूख चुके हैं. ऐसे में घर की छत पर या आंगन में पक्षियों के खाने पीने का इंतजाम करना चाहिए.
जनसेवा टीम की अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि बेजुबानों की भूख प्यास का ख्याल रखें, इसलिए आज जनता को मिट्टी के प्याले निःशुल्क बांटे गए हैं. आज लोगों को निःशुल्क मास्क भी बांटा गया है, जिससे लोग संक्रमण से बच सकें.