ETV Bharat / state

बरेलीः स्मैक तस्कर नन्हे लंगड़ा की 8 करोड़ की संपत्ति जब्त

नन्हे लंगड़ा
नन्हे लंगड़ा
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 7:19 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 7:56 PM IST

19:08 April 18

बरेलीः फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने सोमवार को कुख्यात स्मैक तस्कर नन्हे लंगड़ा उर्फ रियासत की 8 करोड़ की चल अचल सम्पत्तियों को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है यह संपत्ति नन्हे लंगड़े की पत्नी शकीना, पुत्र युसूफ अंसारी, मोहम्मद यूनुस के नाम हैं.

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल .

बरेलीः जिले में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल की अगुवाई में तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने कुख्यात स्मैक तस्कर नन्हें लंगड़ा उर्फ रियासत की 8 करोड़ की चल-अचल सम्पत्तियों को एनडीपीस की धारा 69 एफ और सफेमा के तहत फ्रीज किया है.

बताया जा रहा है कि यह चल-अचल सम्पत्तियां नन्हे लंगड़े की पत्नी शकीना, पुत्र युसूफ अंसारी, मोहम्मद यूनुस के नाम से हैं. यह सम्पत्तियां स्मैक तस्करी के काम से अवैध रूप से अर्जित की गई है. जांच में इस बात का चला है कि नन्हे लंगड़े ने आजतक कोई आईटीआर फाइल नहीं किया है. नन्हे ने टैक्स की चोरी करते हुए अवैध रूप से अपने और अपने परिवार के लोगों के नाम से सम्पत्तियां खरीदी है.

इसे भी पढ़ें-बरेली में IPL पर सट्टा लगवाने वाला एमआर गिरफ्तार, 28 लाख बरामद

इससे पहले 22 फरवरी को बीडीए ने रामपुर रोड पर अवैध रूप से बनवाए गए नन्हें लंगड़ा उर्फ रियासत के आलीशान बैंक्विट हॉल ‘आशियाना’ को भारी पुलिस फोर्स और अधिकारियों की मौजूदगी में बुलडोजर चलवाकर जमींदोज करवा दिया था. जेल जा चुके तस्कर की बाकी संपत्तियां भी प्रशासन की जांच के दायरे में हैं और जल्द ही उन पर भी सरकार का बुलडोजर चल सकता है. गौरतलब है कि नन्हे लंगड़ा को थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने 270 ग्राम स्मैक बरामद कर जेल भेजा था. साथ ही उसकी काली कमाई से रातोंरात खड़ी की गई अवैध संपत्तियों की जांच शुरू की थी.

19:08 April 18

बरेलीः फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने सोमवार को कुख्यात स्मैक तस्कर नन्हे लंगड़ा उर्फ रियासत की 8 करोड़ की चल अचल सम्पत्तियों को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है यह संपत्ति नन्हे लंगड़े की पत्नी शकीना, पुत्र युसूफ अंसारी, मोहम्मद यूनुस के नाम हैं.

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल .

बरेलीः जिले में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल की अगुवाई में तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में सोमवार को फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने कुख्यात स्मैक तस्कर नन्हें लंगड़ा उर्फ रियासत की 8 करोड़ की चल-अचल सम्पत्तियों को एनडीपीस की धारा 69 एफ और सफेमा के तहत फ्रीज किया है.

बताया जा रहा है कि यह चल-अचल सम्पत्तियां नन्हे लंगड़े की पत्नी शकीना, पुत्र युसूफ अंसारी, मोहम्मद यूनुस के नाम से हैं. यह सम्पत्तियां स्मैक तस्करी के काम से अवैध रूप से अर्जित की गई है. जांच में इस बात का चला है कि नन्हे लंगड़े ने आजतक कोई आईटीआर फाइल नहीं किया है. नन्हे ने टैक्स की चोरी करते हुए अवैध रूप से अपने और अपने परिवार के लोगों के नाम से सम्पत्तियां खरीदी है.

इसे भी पढ़ें-बरेली में IPL पर सट्टा लगवाने वाला एमआर गिरफ्तार, 28 लाख बरामद

इससे पहले 22 फरवरी को बीडीए ने रामपुर रोड पर अवैध रूप से बनवाए गए नन्हें लंगड़ा उर्फ रियासत के आलीशान बैंक्विट हॉल ‘आशियाना’ को भारी पुलिस फोर्स और अधिकारियों की मौजूदगी में बुलडोजर चलवाकर जमींदोज करवा दिया था. जेल जा चुके तस्कर की बाकी संपत्तियां भी प्रशासन की जांच के दायरे में हैं और जल्द ही उन पर भी सरकार का बुलडोजर चल सकता है. गौरतलब है कि नन्हे लंगड़ा को थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने 270 ग्राम स्मैक बरामद कर जेल भेजा था. साथ ही उसकी काली कमाई से रातोंरात खड़ी की गई अवैध संपत्तियों की जांच शुरू की थी.

Last Updated : Apr 18, 2022, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.