बरेली: चर्चित साक्षी प्रकरण में हाइकोर्ट में अजितेश के साथ मारपीट के बाद जब सुरक्षा पर सवाल उठे तो बरेली एसएसपी मुनिराज ने कहा कि हमने सुरक्षा पहले ही दे दी थी. हाईकोर्ट में हमले के समय बरेली की पुलिस ने ही उन्हें बचाया जबकि प्रयागराज की पुलिस मारपीट की बात को नहीं मान रही है. वहीं हाईकोर्ट में विधायक के पहुंचने की अफवाह के बीच विधायक राजेश मिश्रा रोज की तरह अपने ऑफिस में काम करते और जनता से मिलते दिखे. इस प्रकरण पर उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया.
- साक्षी-अजितेश की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल.
- इलाहाबाद कोर्ट परिसर में अजितेश के साथ मारपीट की चर्चा.
- बरेली एसएसपी ने कहा, मैंने साक्षी-अजितेश को पहले ही सुरक्षा मुहैया करा दी थी.
- मैंने इज्जतनगर एसएचओ को सुरक्षा देने का आदेश दिया था.
- 1 सब इंस्पेक्टर, 1 महिला सिपाही और 2 सिपाही उनके साथ नोएडा गए हैं.
- दिल्ली से इलाहाबाद उनको हमारी पुलिस ले गई थी.
- वहां जाकर लोकल एसएसपी को रिपोर्ट किया, लोकल पुलिस ने उनको सुरक्षा दी.
हाइकोर्ट जाने के बाद प्रोसीडिंग के लिए अंदर चले गए थे. अंदर कोर्ट में चले गए थे सुनवाई के बाद जब बाहर कॉरिडोर में आये, हमारी टीम उनके साथ थी और कुछ लोगों ने उनके साथ धक्कामुक्की की, हमारी सुरक्षा टीम ने बचा के रजिस्ट्रार के कमरे में ले गए और उनके घर पर पिकेट लगाई हुई है.
के मुनिराज, एसएसपी बरेली