ETV Bharat / state

बरेली: चर्चित साक्षी-अजितेश प्रकरण पर बोले एसएसपी- मैंने हर तरह से उनको सुरक्षा दी - विधायक राजेश मिश्रा

बरेली का चर्चित प्रकरण इस समय सुर्खियां बना हुआ है. सोमवार को हाईकोर्ट में साक्षी- अजितेश पेश हुए. इस दौरान कोर्ट ने उनको सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया.

चर्चित साक्षी-अजितेश प्रकरण को लेकर बोले एसएसपी के मुनिराज.
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 8:05 PM IST

बरेली: चर्चित साक्षी प्रकरण में हाइकोर्ट में अजितेश के साथ मारपीट के बाद जब सुरक्षा पर सवाल उठे तो बरेली एसएसपी मुनिराज ने कहा कि हमने सुरक्षा पहले ही दे दी थी. हाईकोर्ट में हमले के समय बरेली की पुलिस ने ही उन्हें बचाया जबकि प्रयागराज की पुलिस मारपीट की बात को नहीं मान रही है. वहीं हाईकोर्ट में विधायक के पहुंचने की अफवाह के बीच विधायक राजेश मिश्रा रोज की तरह अपने ऑफिस में काम करते और जनता से मिलते दिखे. इस प्रकरण पर उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया.

चर्चित साक्षी-अजितेश प्रकरण को लेकर बोले एसएसपी के. मुनिराज.
  • साक्षी-अजितेश की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल.
  • इलाहाबाद कोर्ट परिसर में अजितेश के साथ मारपीट की चर्चा.
  • बरेली एसएसपी ने कहा, मैंने साक्षी-अजितेश को पहले ही सुरक्षा मुहैया करा दी थी.
  • मैंने इज्जतनगर एसएचओ को सुरक्षा देने का आदेश दिया था.
  • 1 सब इंस्पेक्टर, 1 महिला सिपाही और 2 सिपाही उनके साथ नोएडा गए हैं.
  • दिल्ली से इलाहाबाद उनको हमारी पुलिस ले गई थी.
  • वहां जाकर लोकल एसएसपी को रिपोर्ट किया, लोकल पुलिस ने उनको सुरक्षा दी.

हाइकोर्ट जाने के बाद प्रोसीडिंग के लिए अंदर चले गए थे. अंदर कोर्ट में चले गए थे सुनवाई के बाद जब बाहर कॉरिडोर में आये, हमारी टीम उनके साथ थी और कुछ लोगों ने उनके साथ धक्कामुक्की की, हमारी सुरक्षा टीम ने बचा के रजिस्ट्रार के कमरे में ले गए और उनके घर पर पिकेट लगाई हुई है.
के मुनिराज, एसएसपी बरेली

बरेली: चर्चित साक्षी प्रकरण में हाइकोर्ट में अजितेश के साथ मारपीट के बाद जब सुरक्षा पर सवाल उठे तो बरेली एसएसपी मुनिराज ने कहा कि हमने सुरक्षा पहले ही दे दी थी. हाईकोर्ट में हमले के समय बरेली की पुलिस ने ही उन्हें बचाया जबकि प्रयागराज की पुलिस मारपीट की बात को नहीं मान रही है. वहीं हाईकोर्ट में विधायक के पहुंचने की अफवाह के बीच विधायक राजेश मिश्रा रोज की तरह अपने ऑफिस में काम करते और जनता से मिलते दिखे. इस प्रकरण पर उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया.

चर्चित साक्षी-अजितेश प्रकरण को लेकर बोले एसएसपी के. मुनिराज.
  • साक्षी-अजितेश की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल.
  • इलाहाबाद कोर्ट परिसर में अजितेश के साथ मारपीट की चर्चा.
  • बरेली एसएसपी ने कहा, मैंने साक्षी-अजितेश को पहले ही सुरक्षा मुहैया करा दी थी.
  • मैंने इज्जतनगर एसएचओ को सुरक्षा देने का आदेश दिया था.
  • 1 सब इंस्पेक्टर, 1 महिला सिपाही और 2 सिपाही उनके साथ नोएडा गए हैं.
  • दिल्ली से इलाहाबाद उनको हमारी पुलिस ले गई थी.
  • वहां जाकर लोकल एसएसपी को रिपोर्ट किया, लोकल पुलिस ने उनको सुरक्षा दी.

हाइकोर्ट जाने के बाद प्रोसीडिंग के लिए अंदर चले गए थे. अंदर कोर्ट में चले गए थे सुनवाई के बाद जब बाहर कॉरिडोर में आये, हमारी टीम उनके साथ थी और कुछ लोगों ने उनके साथ धक्कामुक्की की, हमारी सुरक्षा टीम ने बचा के रजिस्ट्रार के कमरे में ले गए और उनके घर पर पिकेट लगाई हुई है.
के मुनिराज, एसएसपी बरेली

Intro:

 चर्चित साक्षी प्रकरण  में हाइकोर्ट में अभितेज के साथ मारपीट के बाद जब सुरक्षा पर सवाल उठे तो बरेली एसएसपी मुनिराज ने कहा कि हमने सुरक्षा पहले ही दे दी थी और हाई कोर्ट में हमले के समय बरेली की पुलिस ने ही उन्हें बचाया।जबकि प्रयागराज की पुलिस मारपीट की बात को नही मान रही है।

Body:

वही हाईकोर्ट  में विधायक के पहुचने की अफवाह के बीच विधायक पापु भरतोल रोज की तरह अपने औफिस  में काम करते और जनता से मिलते दिखे पर इस प्रकरण पर उन्होंने बोलने से साफ इंकार  कर दिया।

हम लोगो को मीडिया के माध्यम से पता चला उन्होंने सिक्योरिटी के लिए रिक्वेस्ट किया था उसके लिए मैन इज़्ज़तनागर sho को आदेश किया है उन्होंने भी एक टीम रवाना किया एक सब इंसेक्टर एक महिला सिपाही 2 कांस्टेबल नोएडा रवाना की । पुलिस ने उनको वहां सर्च किया रात को उन लोगों से मुलाकात हो पाई , उनके साथ कंटिन्यू सुरक्षा लगी रही । दिल्ली से संडे सुबह इलाबाद के लिए निकले थे साथ ही  हमारी टीम एस्कॉर्ट कर के ले गयी थी ।

वहां जाकर लोकल एसएसपी को रिपोर्ट किया था और लोकल टीम ने भी सुरक्षा दिया 

Conclusion:हाइकोर्ट जाने के बाद प्रोसीडिंग के लियेे अंदर चले गए थे अंदर कोर्ट में चले गए थे सुनवाई के बाद जब बाहर कॉरिडोर में आये हमारी टीम उनके साथ थी और कुछ लोगो ने उनके साथ ढक मुकी की हमारी सुरक्षा टीम ने बचा के रजिस्ट्रार के कमरे में ले गए , और उनके घर पर पिकेट लगाई हुई है।

Byte: के मुनिराज, एसएसपी बरेली

सुनील सक्सेना
बरेली।
9412137562
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.