बरेलीः जिले में पुलिस की सर्विलांस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है. जिले में लूट, चोरी और गुम हुए 21 लाख रुपये के 110 मोबाइल पुलिस की सर्विलांस टीम ने बरामद किए हैं. प्रदेश के विभिन्न जनपदों और दूसरे राज्यों से मोबाइल बरामद होने के बाद एसएसपी ने मंगलवार को पुलिस ऑफिस पर मोबाइल मालिकों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया. सालों पुराने मोबाइल वापस मिलने पर लोगों के चेहरो से खुशी दिखाई दी. मोबाइल मिलने के बाद स्थानीय लोग पुलिस की बदलती छवि की जमकर सराहना कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-देवबंद में एटीएस कमांडों सेंटर बनाने को लेकर भन्नाया विपक्ष, कांग्रेसी नेता बोले- ध्रुवीकरण की राजनीति शुरू हो गई
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पिछले दिनों जो मोबाइल गुम हुए थे उनको लेकर अभियान चलाया गया. सर्विलांस टीम ने मेहनत करके 110 मोबाइलों को बरामद किया है. टीम ने बरेली के आसपास के जनपदों के अलावा अन्य प्रदेशों से भी मोबाइलों को बरामद कराया है. पुलिस ऑफिस पर मोबाइल धारकों को उनका मोबाइल वापस किया गया है. एसएसपी ने कहा कि हमारा प्रयास है जिन लोगों के मोबाइल किसी घटना में चोरी या गुम हो गए थे उनके मोबाइल जल्द बरामद कर सौंप दिया जाएगा. अभी भी पुलिस की सर्विलांस टीम काम कर रही है. मोबाइल मिलने के बाद लोगों ने पुलिस की इस नई पहल का स्वागत किया. लोगों का कहना है कि पुलिस अगर ऐसे ही काम करती रहेगी तो समाज में अपराधिक घटनाएं कम होंगी.