ETV Bharat / state

बरेली पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, एक युवक गिरफ्तार - bareilly police

बरेली पुलिस ने गुरुवार को अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है पुलिस की 24 घंण्टे के अंदर दूसरी सफलता है और पुलिस ने आचार संहिता लगने के बाद 110 तमंचे भी बरामद किए है.

पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 4:54 AM IST

बरेली: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही अवैध असलहों की मांग बढ़ गई है. जिले की पुलिस ने पिछले 24 घण्टे के अंदर दो बड़ी असलहों फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इतना ही नहीं जब से देश में आचार सहिंता लगी है तब से अभी तक 110 तंमचे भी पुलिस ने बरामद किए है.

मुखबिर से मीरगंज पुलिस को सूचना मिली थी की कुतुबपुर में असलहोंकी फैक्ट्री चल रही है जिसके बाद पुलिस ने छापा मारकर ताराचन्द्र नाम के युवक को गिरफ्तार किया और मौके से तंमचा, रिवॉल्वर, बंदूक, बने और अधबने असलहे और उन्हें बनाने के उपकरण बरामद हुए. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है.

पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से की बातचीत.


वहीं एसपी ग्रामीण संसार सिंह ने बताया कि जब से आचार सहिंता लगी है तब से अब तक 110 तमंचे पकड़े गए है जबकिफरीदपुर और मीरगंज में 2 असलहों की फैक्ट्री भी पकड़ी गई है. पुलिस के मुताबिक यह पिछले एक महीने से असलाह फैक्ट्री चल रही थी.

बरेली: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही अवैध असलहों की मांग बढ़ गई है. जिले की पुलिस ने पिछले 24 घण्टे के अंदर दो बड़ी असलहों फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इतना ही नहीं जब से देश में आचार सहिंता लगी है तब से अभी तक 110 तंमचे भी पुलिस ने बरामद किए है.

मुखबिर से मीरगंज पुलिस को सूचना मिली थी की कुतुबपुर में असलहोंकी फैक्ट्री चल रही है जिसके बाद पुलिस ने छापा मारकर ताराचन्द्र नाम के युवक को गिरफ्तार किया और मौके से तंमचा, रिवॉल्वर, बंदूक, बने और अधबने असलहे और उन्हें बनाने के उपकरण बरामद हुए. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है.

पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से की बातचीत.


वहीं एसपी ग्रामीण संसार सिंह ने बताया कि जब से आचार सहिंता लगी है तब से अब तक 110 तमंचे पकड़े गए है जबकिफरीदपुर और मीरगंज में 2 असलहों की फैक्ट्री भी पकड़ी गई है. पुलिस के मुताबिक यह पिछले एक महीने से असलाह फैक्ट्री चल रही थी.





Slug- BAREILLY ASLAH FACTORY 
Report- Sunil Saxena
Place-Bareilly
Date- 28 March 2019

Anchor- लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही अवैध असलहों की मांग बढ़ गई है। बरेली पुलिस ने पिछले 24 घण्टे के अंदर दो बड़ी असलहों फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इतना ही नही जब से आचार सहिंता लगी है तब से अभी तक 110 तंमचे भी पुलिस ने बरामद किए है। 

Vo1- मेज पर रखे ये सभी हथियार लोकतंत्र के इस महापर्व में खूनखराबा करने के लिए काफी थे। मीरगंज पुलिस को सूचना मिली थी की कुतुबपुर में असलहों  की फैक्ट्री चल रही है जिसके बाद पुलिस ने छापा मारकर ताराचन्द्र नाम के युवक को गिरफ्तार किया और मौके से तंमचा, रिवॉल्वर, बंदूक, बने और अधबने असलहे और उन्हें बनाने के उपकरण बरामद हुए। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है। एसपी ग्रामीण संसार सिंह ने बताया कि वो जब से आचार सहिंता लगी है तब से अब तक 110 तमंचे पकड़े गए है जबकि  फरीदपुर और मीरगंज में 2 असलहों की फैक्ट्री पकड़ी गई है। पुलिस के मुताबिक पिछले एक महीने से असलाह फैक्ट्री चल रही थी। 

बाइट- संसार सिंह, एसपी ग्रामीण

सुनील सक्सेना
बरेली।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.