बरेली : जिले के थाना बिथरी चैनपुर इलाके में रहने वाला 22 वर्षीय नवीन और उसका रिश्तेदार दीपक पटेल दोनों को अवैध तमंचा रखने का शौक है. उसी शौक में दोनों ने तमंचों के साथ फोटो खिंचाया. किसी ने दोनों का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
एसएसपी ने दिए गिरफ्तारी के आदेश
दोनों युवकों के अलग-अलग तमंचे के साथ फोटो सामने आने के बाद एसएसपी रोहित सिंह ने उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए. इसके बाद थाना बिथरी चैनपुर की पुलिस ने पहले नवीन पटेल को एक तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया और उसके बाद उसके रिश्तेदार पटेल को भी एक तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. थाना बिथरी चैनपुर के प्रभारी मनोज कुमार त्यागी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें - बरेली: खाने की प्लेट को लेकर चले चाकू, युवक की हत्या