ETV Bharat / state

ड्रग माफिया कल्लू डॉन पर पिट एनडीपीएस की कार्रवाई - kallu don smack smuggling

बरेली में ड्रग माफिया कल्लू डॉन पर पिट एनडीपीएस कार्रवाई पुलिस ने की है. पुलिस ने कल्लू डॉन की 9.19 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने की तैयारी है. प्रदेश के गृह सचिव की मंजूरी के बाद ही पिट एनडीपीएस की कार्रवाई की गई है.

Etv Bharat
कल्लू डॉन पर पिट एनडीपीएस की कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 9:30 PM IST

एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने दी जानकारी

बरेली: फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला अंसारी के रहने वाला तस्कर शाहिद उर्फ कल्लू पुत्र अजीमुल्ला की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं. गैंगस्टर, माफिया के बाद तस्कर पर पिट एनडीपीएस की कार्रवाई की संस्तुति भी कर दी गई है. पिट एनडीपीएस (स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार निवारण अधिनियम, 1988) की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट गृह सचिव को भेजी गई थी. गृह सचिव ने इस पर मुहर लगा दी. तस्करों के विरुद्ध पिट एनडीपीएस एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) जैसी कार्रवाई मानी जाती है. इस अधिनियम में किसी तस्कर के विरुद्ध जिले में यह दूसरी कार्रवाई हुई है.

बता दें कि फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला अंसारी निवासी कल्लू डॉन का स्मैक तस्करी का एक गैंग है. उसकी पत्नी फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत चेयरमैन इमराना समेत कई और लोगों पर एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार कल्लू अपने ही क्षेत्र के एक दवा कारोबारी की सुपारी देकर हत्या करवा चुका है. पुलिस को कल्लू और उसके परिजनों के नाम से जमीन, प्लाट, मकान, वाहन समेत कुछ एकाउंट की जानकारी मिली है. एकाउंट में लाखों रुपये बताए जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी तस्कर के पास 9.19 करोड़ की संपत्ति है. इसकी रिपोर्ट तैयार कर पुलिस ने डीएम को भेज दी है. डीएम के आदेश के बाद आरोपी की संपत्ति को जब्त कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़े-अतीक अशरफ हत्याकांड: 1200 पन्नों की चार्जशीट में सिर्फ तीन हत्यारों के नाम, जांच जारी रहेगी


एक साल तक जमानत के रास्ते बंद: बीते साल जब से तस्कर पकड़ा गया तब से वह सलाखों के पीछे है. पिट एनडीपीएस की कार्रवाई के बाद अब कार्रवाई की संस्तुति से एक साल तक तस्कर की जमानत के रास्ते बंद हो गए हैं. लिहाजा, अब वह लंबे समय तक जेल में ही रहेगा. अभियोजन, आबकारी और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम की रिपोर्ट कार्रवाई के लिए एसएसपी तक पहुंची. एसएसपी की संस्तुति के बाद फाइल डीएम और कमिश्नर तक पहुंची. इसके बाद यहां से रिपोर्ट गृह सचिव को भेजी गई. यहां भी अंतिम मुहर के लिए एडवाइजरी बोर्ड गठित हुआ. एडवाइजरी बोर्ड की रिपोर्ट पर उन्होंने तस्कर के विरुद्ध पिट एनडीपीएस की कार्रवाई पर मुहर लगा दी. एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि ड्रग माफिया शाहिद उर्फ कल्लू के विरुद्ध पिट एनडीपीएस की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट शासन गई थी. जिस पर गृह सचिव ने मुहर लगा दी है. तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी.

यह भी पढे़-मथुरा में बाढ़ जैसे हालात, सड़कों पर तीन फीट तक पहुंचा यमुना का पानी, अलर्ट जारी

एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने दी जानकारी

बरेली: फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला अंसारी के रहने वाला तस्कर शाहिद उर्फ कल्लू पुत्र अजीमुल्ला की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं. गैंगस्टर, माफिया के बाद तस्कर पर पिट एनडीपीएस की कार्रवाई की संस्तुति भी कर दी गई है. पिट एनडीपीएस (स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार निवारण अधिनियम, 1988) की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट गृह सचिव को भेजी गई थी. गृह सचिव ने इस पर मुहर लगा दी. तस्करों के विरुद्ध पिट एनडीपीएस एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) जैसी कार्रवाई मानी जाती है. इस अधिनियम में किसी तस्कर के विरुद्ध जिले में यह दूसरी कार्रवाई हुई है.

बता दें कि फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला अंसारी निवासी कल्लू डॉन का स्मैक तस्करी का एक गैंग है. उसकी पत्नी फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत चेयरमैन इमराना समेत कई और लोगों पर एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार कल्लू अपने ही क्षेत्र के एक दवा कारोबारी की सुपारी देकर हत्या करवा चुका है. पुलिस को कल्लू और उसके परिजनों के नाम से जमीन, प्लाट, मकान, वाहन समेत कुछ एकाउंट की जानकारी मिली है. एकाउंट में लाखों रुपये बताए जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी तस्कर के पास 9.19 करोड़ की संपत्ति है. इसकी रिपोर्ट तैयार कर पुलिस ने डीएम को भेज दी है. डीएम के आदेश के बाद आरोपी की संपत्ति को जब्त कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़े-अतीक अशरफ हत्याकांड: 1200 पन्नों की चार्जशीट में सिर्फ तीन हत्यारों के नाम, जांच जारी रहेगी


एक साल तक जमानत के रास्ते बंद: बीते साल जब से तस्कर पकड़ा गया तब से वह सलाखों के पीछे है. पिट एनडीपीएस की कार्रवाई के बाद अब कार्रवाई की संस्तुति से एक साल तक तस्कर की जमानत के रास्ते बंद हो गए हैं. लिहाजा, अब वह लंबे समय तक जेल में ही रहेगा. अभियोजन, आबकारी और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम की रिपोर्ट कार्रवाई के लिए एसएसपी तक पहुंची. एसएसपी की संस्तुति के बाद फाइल डीएम और कमिश्नर तक पहुंची. इसके बाद यहां से रिपोर्ट गृह सचिव को भेजी गई. यहां भी अंतिम मुहर के लिए एडवाइजरी बोर्ड गठित हुआ. एडवाइजरी बोर्ड की रिपोर्ट पर उन्होंने तस्कर के विरुद्ध पिट एनडीपीएस की कार्रवाई पर मुहर लगा दी. एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि ड्रग माफिया शाहिद उर्फ कल्लू के विरुद्ध पिट एनडीपीएस की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट शासन गई थी. जिस पर गृह सचिव ने मुहर लगा दी है. तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी.

यह भी पढे़-मथुरा में बाढ़ जैसे हालात, सड़कों पर तीन फीट तक पहुंचा यमुना का पानी, अलर्ट जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.