बरेली: जनपद में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन अवैध तमंचा बरामद किए हैं. इज्जत नगर थाने के इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों बदमाश पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं और देर रात भी किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे. घटना को अंजाम दे पाते उससे पहले ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए धर दबोचा.
दरअसल, बरेली के इज्जत नगर थाने की पुलिस टीम देर रात सैदपुर के पास गस्त कर रही थी कि तभी एक मैजिक से तीन लोग पुलिस को देख कर भागने लगे. पुलिस ने जैसे ही उनकी घेराबंदी शुरू की तभी अचानक मैजिक में सवार तीनों आरोपियों ने इज्जत नगर थाने की पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में 3 बदमाशों में से एक बदमाश दिनेश गुर्जर के पैर में गोली लगी. जबकि उसके दो साथी भूरा और अजीम खान को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं मुठभेड़ में घायल बदमाश दिनेश गुर्जर को इलाज के लिए बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इज्जत नगर थाने के इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों बदमाश पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं और देर रात भी किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे, पर गश्त के दौरान पुलिस मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस में हिस्ट्रीशीटर दिनेश गुर्जर को गिरफ्तार किया है. जिस पर हत्या लूट जैसे लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. अलीगंज थाने से हिस्ट्रीशीटर है, जबकि उसका दूसरा साथी भूरा फरीदपुर थाने से हिस्ट्रीशीटर है और उस पर भी कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. उसका तीसरा साथी अजीम मुरादाबाद का रहने वाला है. पुलिस उसके अपराधिक इतिहास की जानकारी करने में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- वाहन चोर गिरोह का खुलासा, एक चोर गिरफ्तार
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि देर रात इज्जत नगर थाने की पुलिस टीम और तीन बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि दो और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों बदमाशों में से दो हिस्ट्रीशीटर हैं जबकि तीसरे के बारे में जानकारी की जा रही है. पुलिस तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बताने की कार्रवाई कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप