बरेली: घर से दसवीं की मार्कशीट लेने के लिए निकले छात्र का 7 दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी छात्र का कोई भी सुराग नहीं मिल रहा है. छात्र के न मिलने से परिवार वाले चिंतित हैं. लापता छात्र की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन छात्र को रिश्तेदारी और अन्य जगह भी तलाश कर चुके हैं, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल रहा है.
नवाबगंज क्षेत्र के गांव खिरजपुर के रहने वाले इसरीश खां उर्फ हरियाले खां का 15 वर्षीय बेटा आदिल खां 7 दिन पहले मार्कशीट लेने के लिए सुबह 10 बजे स्कूल के लिए निकला था. आदिल नवाबगंज के राजघाट स्थित जीनियस पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 का छात्र है. शाम तक जब आदिल स्कूल से घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगों में बेचैनी होने लगी. इसके बाद परिवार के लोगों ने आदिल की तलाश शुरू कर दी.
छात्र मार्कशीट लेने नहीं पहुंचा स्कूल
परिवार के लोगों ने आदिल के स्कूल जाकर पूछा तो पता चला कि वह मार्कशीट लेने स्कूल पहुंचा ही नहीं था. परिवार के लोगों ने रिश्तेदारी में जाकर तलाश किया, लेकिन कहीं भी आदिल नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने नवाबगंज कोतवाली पहुंचकर आदिल की गुमशुदगी की सूचना दी. नवाबगंज कोतवाल सुरेंद्र सिंह पचौरी ने बिना देरी किए आदिल के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगवाया. इसके बावजूद 7 दिन गुजरने के बाद भी आदिल का कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं जैसे-जैसे दिन बीत रहा है परिवार के लोगों की बेचैनी बढ़ती जा रही है. आदिल अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा है. आदिल का सुराग न मिलने से पूरा परिवार गमजदा है. वहीं आदिल के सुराग न मिलने पर उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार और पुलिस आदिल को खोजने में अभी भी प्रयासरत हैं.