बरेली: जिले में धर्म परिवर्तन कर शादी करने वाले नव विवाहित प्रेमी जोड़े ने मायके वालों से जान का खतरा बताते हुए एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. वहीं नव विवाहित प्रेमी जोड़े की शिकायत पर एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के रहने वाले विक्की सिंह ने कस्बे की ही दूसरे समुदाय की तलाकशुदा महिला से प्रेम विवाह किया है. महिला ने धर्म परिवर्तन कर हिंदू रीति-रिवाज से विक्की सिंह से मंदिर में शादी कर ली. महिला के इस फैसले से उसके घर वाले नाराज हैं और लगातार दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
पुलिस से की सुरक्षा की मांग
शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर नव विवाहित प्रेमी जोड़े ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई. प्रार्थना पत्र देकर महिला ने बताया कि उसके मायके वाले उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. महिला ने अपने मां-बाप और भाइयों पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की.
पहले से शादीशुदा हैं दोनों
दूसरे समुदाय की महिला से प्रेम विवाह करने वाला विक्की सिंह पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. बताया जा रहा है कि विक्की की पत्नी उसको छोड़कर काफी दिनों पहले चली गई थी. वहीं महिला भी शादीशुदा है और उसके एक बेटी है, लेकिन उसका पति से तलाक हो चुका है.
महिला ने पिता पर लगाया आरोप
पीड़ित महिला ने अपने पिता पर आरोप लगाया है कि उसके पिता एक लाख रुपये लेकर चार बच्चों के बाप से उसका जबरन निकाह कराना चाहते थे, लेकिन वह उसके साथ निकाह नहीं करना चाहती थी.
इसे भी पढ़ें:- जौनपुर: जेल में खत्म हुआ बवाल, 6 घंटे बाद माने कैदी
22 मई को मंदिर में की शादी
महिला और विक्की ने परिवार की मर्जी के बगैर सुभाष नगर के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. तब से दोनों साथ-साथ रह रहे हैं. वहीं नव विवाहित प्रेमी जोड़े की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस इस मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी. अगर नव विवाहित प्रेमी जोड़े को सुरक्षा की जरूरत है तो वो भी दी जाएगी.