बरेली: जिले में लाल फाटक पर बन रहे ओवरब्रिज के कारण आम लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. रविवार को बीजेपी सासंद धर्मेंद्र कश्यप अपने घर से निकले तो उन्हें भी इस समस्या से दो-चार होना पड़ गया. जाम में फंसे सांसद ने फौरन रेलवे की इस लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों से बात की और मौके पर खड़े होकर क्रॉसिंग पर पड़े पत्थर को हटवाया. सांसद पंचायत सदस्यों के नामांकन कराकर लौट रहे थे.
यह भी पढ़ेंः भाजपा नेता के साथ बदमाशों ने की मारपीट, लूट को दिया अंजाम
आम लोगों को हो रही थी समस्या
बरेली-बदायूं मार्ग पर स्थित लाल फाटक रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण करा रहा है. रेलवे की लापरवाही के कारण यहां से गुजरने वाले लोगों को आए दिन लंबे जाम का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही जाम रविवार को भी लग गया. जाम मालगाड़ी से रेलवे लाइन पर पत्थर गिराने के कारण लगा. जाम के दौरान ही वहां पर सांसद धर्मेंद्र कश्यप पहुंच गए. वह जाम में फंसे तो नाराज हो गए. उन्होंने तत्काल रेलवे के अधिकारियों से फोन पर संपर्क किया और ट्रैक पर पड़े पत्थर के बारे में उन्हें बताया. इसके साथ ही रेलवे के कर्मचारियों की लापरवाही पर नाराजगी भी जताई. इसके बाद उन्होंने मौके पर खड़े होकर ट्रैक से पत्थर को हटवाया. इसके बाद यातायात सुचारु हो सका.