बरेलीः हिन्दू युवा वाहिनी के 2 नेताओं और शिव सेना नेता को सामूहिक दुष्कर्म मामले में 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई. शिव सेना नेता पंकज पाठक और हिन्दू युवा वाहिनी जितेंद्र शर्मा और अंशु को फास्ट ट्रैक कोर्ट के जज श्रीकृष्ण चंद्र सिंह ने सजा सुनाई है.
इन तीनों दोषियों ने सुभाषनगर थाना क्षेत्र के गणेश नगर में जून 2017 को घर में घुसकर दुष्कर्म किया था. इसके अलावा इन तीनों पर थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों से मारपीट और गाली-गलौज का आरोप है. इसके अलावा इन तीनों नेताओं पर छेड़छाड़, रंगदारी, गुंडा एक्ट और गैंगस्टर सहित करीब 1 दर्जन मामले दर्ज है.
इसे भी पढ़ें- बरेली के नेशनल हाईवे पर दो कारों में टक्कर, चिकित्सा अधीक्षक की हालत गंभीर
डीजीसी सुनीति कुमार पाठक का कहना है कि इस मामले में गवाहों के बयान और सबूतों ले आधार पर जज श्रीकृष्ण चंद्र सिंह ने 20 साल के कठोर कारावास और 87 हजार रुपये का अर्थदंड की सजा सुनाई.