बरेली: यूपी सरकार के उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी गुरुवार को बरेली पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कह कि मोदी सरकार ने 100 दिन के कार्यकाल का लेखा जोखा जनता के बीच रखा. नंद गोपाल नंदी ने कहा कि जो ईमानदारी से काम करता है, वह हिसाब देता है. उड्डयन मंत्री ने कहा कि सरकार की नीतियों से अब हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज से सफर कर सकेगा.
बरेली पहुंचे मंत्री नंद गोपाल नंदी
- उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी गुरुवार को बरेली प्राइवेट रियल स्टेट का उद्घाटन करने पहुंचे.
- सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उपचुनाव में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
- माननीय प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाएं और ढाई साल में योगी सरकार ने जो कार्य किए हैं, उसका लेखा-जोखा लेकर हम आम जनता के बीच में आए हैं.
- जो ईमानदारी से काम करता है वह हिसाब देता है. हमारी सरकार सबका साथ सबका विश्वास के नारे पर काम करती है.
- नंद गोपाल नंदी ने कहा कि एविएशन सेक्टर में मंदी का दौर है. बैंकों की सपोर्ट नहीं मिली है, मगर हम लोग अन्य एयरलाइंस से बात कर रहे हैं और कई एयरलाइंस हमारी टच में है.
- मंत्री ने कहा कि जल्दी हम बरेली के हवाई अड्डे से उड़ान भरेंगे, जेट एयरवेज के बंद हो जाने के कारण परेशानी हुई है.
- उड्डयन मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार में दो प्राइवेट एयरपोर्ट थे, हमारी सरकार में 7 एयरपोर्ट हैं.
- नंद गोपाल नंदी ने कहा कि 11 एयरपोर्ट और बन रहे हैं.
- उन्होंने कहा कि अब हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई यात्रा करेगा.