ETV Bharat / state

बरेली: दरगाह आला हजरत की तरफ से अपील, सादगी से मनाए ईद और गरीबों की करें मदद

author img

By

Published : May 24, 2020, 4:01 PM IST

यूपी के बरेली जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए दरगाह आला हजरत की तरफ से लोगों से घरों में रहकर ईद मनाने की अपील की गई है. साथ ही इस संकट काल में गरीबों की मदद करने के लिए भी अपील की गई.

eid celebration
दरगाह आला हजरत बरेली

बरेली: जिले में कोरोना के कहर को देखते हुए मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से ईद सादगी से मनाने की अपील की है. इस अपील में कहा गया है कि, इस बार ईद पर लोग नए वस्त्र न पहने और घर में ही रहकर नमाज अदा करें. साथ ही गरीबों की मदद करेंं.


घर में रहकर ईद मनाने की अपील
बरेली की आला हजरत दरगाह की तरफ से अपील जारी कर कहा गया है कि, कोरोना के खतरे को देखते हुए तमाम लोग हुकूमत की हिदायतों का पालन करें. साथ ही ईद में एहतियात बरतें गरीबों का ख्याल रखें. कोई भी व्यक्ति ऐसा काम न करे, जिससे गरीबों को तकलीफ हो. नमाज के बाद दुआ करें की कोरोना महामारी देश से खत्म हो जाए. इसके साथ लोगों से ईद की खरीदारी न करने की अपील की गई है. खानकाह-ए-नियाजिया के शब्बू मिया नियाजी ने कहा है कि रमजान की नेमत पर अल्लाह का शुक्र अदा करें. इसके साथ ही दुआ करें कि अल्लाह हमारे मुल्क के साथ पूरी दुनिया से इस बीमारी को खत्म करे.

ईद पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेगे. इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि ईद सादगी और लॉकडाउन के नियमों में रहकर मनाए. रमजान उल मुबारक में इबादत गाहें बंद हैं.
-शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी

बरेली: जिले में कोरोना के कहर को देखते हुए मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से ईद सादगी से मनाने की अपील की है. इस अपील में कहा गया है कि, इस बार ईद पर लोग नए वस्त्र न पहने और घर में ही रहकर नमाज अदा करें. साथ ही गरीबों की मदद करेंं.


घर में रहकर ईद मनाने की अपील
बरेली की आला हजरत दरगाह की तरफ से अपील जारी कर कहा गया है कि, कोरोना के खतरे को देखते हुए तमाम लोग हुकूमत की हिदायतों का पालन करें. साथ ही ईद में एहतियात बरतें गरीबों का ख्याल रखें. कोई भी व्यक्ति ऐसा काम न करे, जिससे गरीबों को तकलीफ हो. नमाज के बाद दुआ करें की कोरोना महामारी देश से खत्म हो जाए. इसके साथ लोगों से ईद की खरीदारी न करने की अपील की गई है. खानकाह-ए-नियाजिया के शब्बू मिया नियाजी ने कहा है कि रमजान की नेमत पर अल्लाह का शुक्र अदा करें. इसके साथ ही दुआ करें कि अल्लाह हमारे मुल्क के साथ पूरी दुनिया से इस बीमारी को खत्म करे.

ईद पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेगे. इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि ईद सादगी और लॉकडाउन के नियमों में रहकर मनाए. रमजान उल मुबारक में इबादत गाहें बंद हैं.
-शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.