बरेली: जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने सुसराल वालों से तंग आकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक जसपाल के साले ने घटना से एक दिन पहले अपने बहनोई को यह कहकर बुलाया था कि उसकी बहन की डिलीवरी होने वाली है. इसके बाद ससुराल पहुंचने पर जसपाल के सुसराल वालों ने उसके साथ मारपीट कर 40 हजार रुपये छीन लिए.
परिवार वालों ने ससुरालियों पर लगाया आरोप
मृतक के परिजनों का आरोप है कि ससुराल में मारपीट से आहत होकर जसपाल ने आत्महत्या कर ली. वहीं घटना की जानकारी पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
जसपाल दिल्ली में चाट का ठेला लगाकर रोजगार करता था. वहीं जानकारी के मुताबिक उसकी पत्नी की डिलीवरी होनी थी, इसीलिए जसपाल पत्नी को लेने ससुराल गया था. जसपाल को ससुरालियों ने यह कहकर वापस लौटा दिया कि उनकी बेटी को अभी बच्चा होना है और वे इस हालत में उसे नहीं भेजेंगे, जिसके बाद जसपाल एक कमरे में सोने चला गया. वहीं अगली सुबह पंखे से लटकता जसपाल का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और जांच में जुटी है.
इसे भी पढे़ं- बरेली लव जिहाद मामला: कोर्ट ने लड़की को भेजा पिता के घर