ETV Bharat / state

जिले में हुई एक और लूट, बदमाशों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम - बरेली हिंदी खबरें

बरेली में शनिवार शाम बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक स्टोर से 30 हजार रुपये लूट लिए. इस वारदात के बाद से पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में चेकिंग की, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका.

जिले में एक और लूट
जिले में एक और लूट
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 5:28 PM IST

बरेली: शनिवार शाम बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने पीलीभीत बाईपास पर एक पेंट स्टोर से तमंचे के बल पर 30 हजार रुपये लूट लिए. यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में चेकिंग शुरू कर दी, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका.

ये है पूरा मामला

पीलीभीत बाईपास पर सतीपुर चौराहे के पास पेंट स्टोर हैं. उसके मालिक रफत अहमद ने बताया कि शनिवार शाम करीब साढे़ सात बजे दुकान पर उनका बेटा असद बैठा था. नौकर शिशुपाल भी मौजूद था. इसी बीच एक बाइक से तीन बदमाश दुकान पर पहुंचे. तीनों के चेहरों पर मास्क लगा था. एक ने हेलमेट भी लगा रखा था. रफत ने बताया कि पहले दो बदमाश दुकान में घुसे. इसके बाद तीसरा भी पहुंच गया. एक बदमाश ने असद पर तमंचा तानकर शोर न मचाने की हिदायत दी. इसके बाद तिजोरी में रखे करीब तीस हजार रुपये लूट लिए. इसके बाद तीनों बदमाश बाइक से बीसलपुर चौराहे की ओर भाग निकले. बारादरी पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की और बदमाशों की तलाश में चेकिंग शुरू करा दी गई. इसके बाद भी बदमाशों का पता नहीं लग सका. रफत की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

यह भी पढ़ें: महिला का बैग लूटकर फरार हो रहे लुटेरे डिवाइडर से टकराये, पुलिस ने किया गिरफ्तार


बिना नंबर की थी बाइक

रफत ने बताया कि बदमाशों की उम्र 20 से 25 साल के बीच रही होगी. उनकी बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी. दुकान के सीसीटीवी में लूट की वारदात कैद हो गई है. इसकी फुटेज उन्होंने पुलिस को सौंप दी है. बीसलपुर चौराहे की ओर दूसरी दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी में भी बदमाशों की फुटेज कैद हुई है.

बात करने से बचती रही पुलिस

बरेली के अंदर लगातार लूट हो रही हैं. पुलिस इन लुटेरों को काबू करने में विफल हो रही है. इसके साथ ही पुलिस अपनी नाकामी छुपाने की कोशिश में लगी रहती है. यही सब पेंट की दुकान में हुई लूट की वारदात के बाद भी देखने को मिला. यहां पर पुलिस ने दुकानदार से किसी भी मीडियाकर्मी को सीसीटीवी फुटेज देने से मना कर दिया. पुलिस इस मामले में अभी बात करने से भी बचती रही.

बरेली: शनिवार शाम बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने पीलीभीत बाईपास पर एक पेंट स्टोर से तमंचे के बल पर 30 हजार रुपये लूट लिए. यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में चेकिंग शुरू कर दी, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका.

ये है पूरा मामला

पीलीभीत बाईपास पर सतीपुर चौराहे के पास पेंट स्टोर हैं. उसके मालिक रफत अहमद ने बताया कि शनिवार शाम करीब साढे़ सात बजे दुकान पर उनका बेटा असद बैठा था. नौकर शिशुपाल भी मौजूद था. इसी बीच एक बाइक से तीन बदमाश दुकान पर पहुंचे. तीनों के चेहरों पर मास्क लगा था. एक ने हेलमेट भी लगा रखा था. रफत ने बताया कि पहले दो बदमाश दुकान में घुसे. इसके बाद तीसरा भी पहुंच गया. एक बदमाश ने असद पर तमंचा तानकर शोर न मचाने की हिदायत दी. इसके बाद तिजोरी में रखे करीब तीस हजार रुपये लूट लिए. इसके बाद तीनों बदमाश बाइक से बीसलपुर चौराहे की ओर भाग निकले. बारादरी पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की और बदमाशों की तलाश में चेकिंग शुरू करा दी गई. इसके बाद भी बदमाशों का पता नहीं लग सका. रफत की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

यह भी पढ़ें: महिला का बैग लूटकर फरार हो रहे लुटेरे डिवाइडर से टकराये, पुलिस ने किया गिरफ्तार


बिना नंबर की थी बाइक

रफत ने बताया कि बदमाशों की उम्र 20 से 25 साल के बीच रही होगी. उनकी बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी. दुकान के सीसीटीवी में लूट की वारदात कैद हो गई है. इसकी फुटेज उन्होंने पुलिस को सौंप दी है. बीसलपुर चौराहे की ओर दूसरी दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी में भी बदमाशों की फुटेज कैद हुई है.

बात करने से बचती रही पुलिस

बरेली के अंदर लगातार लूट हो रही हैं. पुलिस इन लुटेरों को काबू करने में विफल हो रही है. इसके साथ ही पुलिस अपनी नाकामी छुपाने की कोशिश में लगी रहती है. यही सब पेंट की दुकान में हुई लूट की वारदात के बाद भी देखने को मिला. यहां पर पुलिस ने दुकानदार से किसी भी मीडियाकर्मी को सीसीटीवी फुटेज देने से मना कर दिया. पुलिस इस मामले में अभी बात करने से भी बचती रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.