ETV Bharat / state

रुहेलखंड विश्वविद्यालय में ऑनलाइन होंगी LLB फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं! - llb final semester exams may be online

यूपी के बरेली जिले में एलएलबी फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन हो सकती हैं. इस बारे में बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने विश्वविद्यालयों को गाइडलाइन जारी की है. यह परीक्षा अगस्त तक संपन्न होनी है.

llb final semester exams may be online in ruheal khand university
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने जारी की गाइडलाइन.
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 12:36 PM IST

बरेली: कोरोना के चलते बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने विश्वविद्यालयों को गाइडलाइन जारी की है. गाइडलाइन में कहा गया है कि रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में एलएलबी तृतीय और पंचवर्षीय कोर्स की फाइनल सेमेस्टर परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जाएं.

बार काउंसिल ने ऑनलाइन परीक्षा कराने का दिया सुझाव दिया
रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध 40 विधि महाविद्यालय हैं. इनमें 38 प्राइवेट और दो सहायता प्राप्त महाविद्यालय शामिल हैं. लॉकडाउन की वजह से अभी इनमें करीब 80 हजार विद्यार्थियों की परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि एलएलबी कोर्स को मान्यता बार काउंसिल से ही मिलती है. ऐसे में बार काउंसिल ने परीक्षाएं ऑनलाइन कराने का सुझाव दिया है. यह परीक्षाएं अगस्त तक संपन्न होनी है.

रुहेलखंड विश्वविद्यालय में विधि विभाग अध्यक्ष डॉ. अमित सिंह ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया का पत्र आया है. उसमें एलएलबी तृतीय और पंचवर्षीय कोर्स के आखिरी सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन कराने का सुझाव दिया गया है. पत्र में यह भी कहा गया है कि एलएलबी के बाकी सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को पिछले वर्षों के प्रदर्शन और इस साल की आंतरिक परीक्षा के अंकों के आधार पर अगले सेमेस्टर में प्रमोट कर दिया जाए. इसके लिए कुलपति से बात की जाएगी.

बरेली: कोरोना के चलते बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने विश्वविद्यालयों को गाइडलाइन जारी की है. गाइडलाइन में कहा गया है कि रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में एलएलबी तृतीय और पंचवर्षीय कोर्स की फाइनल सेमेस्टर परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जाएं.

बार काउंसिल ने ऑनलाइन परीक्षा कराने का दिया सुझाव दिया
रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध 40 विधि महाविद्यालय हैं. इनमें 38 प्राइवेट और दो सहायता प्राप्त महाविद्यालय शामिल हैं. लॉकडाउन की वजह से अभी इनमें करीब 80 हजार विद्यार्थियों की परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि एलएलबी कोर्स को मान्यता बार काउंसिल से ही मिलती है. ऐसे में बार काउंसिल ने परीक्षाएं ऑनलाइन कराने का सुझाव दिया है. यह परीक्षाएं अगस्त तक संपन्न होनी है.

रुहेलखंड विश्वविद्यालय में विधि विभाग अध्यक्ष डॉ. अमित सिंह ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया का पत्र आया है. उसमें एलएलबी तृतीय और पंचवर्षीय कोर्स के आखिरी सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन कराने का सुझाव दिया गया है. पत्र में यह भी कहा गया है कि एलएलबी के बाकी सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को पिछले वर्षों के प्रदर्शन और इस साल की आंतरिक परीक्षा के अंकों के आधार पर अगले सेमेस्टर में प्रमोट कर दिया जाए. इसके लिए कुलपति से बात की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.