बरेली: परसाखेड़ा इलाके में शराब फैक्ट्री में काम कर रहे एक मजदूर की मशीन के पट्टे में फंसकर मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही फैक्ट्री में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही सीबीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक मजदूर लंबे समय से फैक्ट्री में काम कर रहा था. उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.
मीरगंज थाना क्षेत्र निवासी ताराचंद सीबीगंज थाना क्षेत्र के प्रश्नखेड़ा इंडस्ट्री एरिया में बनी शराब फैक्ट्री में नौकरी करता था. बताया जा रहा है कि ताराचंद की नाइट शिफ्ट थी और वह फैक्ट्री में काम कर रहा था. इसी दौरान मजदूर ताराचंद चलती मशीन के पट्टे में फंस गया. जब तक उसके फंसे होने की जानकारी कुछ ही दूर पर काम कर रहे अन्य मजदूरों को हुई, तब तक उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मशीन के पटे में कर्मचारी का पहले हाथ फंसा. उसके बाद वह उसमें फंसता चला गया.
मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है. इंस्पेक्टर सीबीगंज ओपी गौतम ने बताया कि मजदूर काफी लंबे समय से फैक्ट्री में नौकरी करता था. सुबह तड़के मशीन के पट्टे में उसका हाथ फंस गया, जिसमें उसकी मौत हो गई. फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें- खाना देर से लाने पर भाई को मार डाला था, ऐसे हुआ खुलासा