ETV Bharat / state

जानिए बरेली पुलिस पर हमले का सच, क्या वाकई कसूर गांव वालों का था?

यूपी के बरेली जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया था, जिसमें एक आईपीएस कों गंभीर चोटें भी आई थीं. पुलिस ने इसके बाद जवाबी कार्रवाई में ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वाकई कसूर गांव वालों का था. 400 लोगों की भीड़ को आखिर किसने उकसाया.

attack on bareilly police
जानिए बरेली पुलिस पर हमले का पूरा सच.
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 6:20 AM IST

बरेली: इज्जतनगर थाना क्षेत्र के करमपुर चौधरी गांव में अब पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है. पहले पुलिस पर हमला और जवाबी कार्रवाई में ग्रामीणों पर पुलिस के लाठीचार्ज के बाद अब इलाके में पुलिस बल तैनात है.

बरेली पुलिस पर हमले का पूरा सच.

घरों में कैद हैं ग्रामीण
करमपुर चौधरी गांव में घटी घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. कुल 43 लोगों की गिरफ्तारी और 150 से ज़्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई से पूरा इलाका सहमा हुआ है. लोग घरों में कैद हैं और दूर-दूर तक जहां भी नजर गई, केवल मवेशी ही नज़र आए. लोगों में खौफ का आलम यह है कि घर के बाहर बंधे मवेशियों को चारा देने तक के लिए ग्रामीण घरों से बाहर नहीं निकले.

पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

ईटीवी भारत ने स्थानीय महिलाओं से बात की और उनकी जुबानी पूरे घटनाक्रम के बारे में जानना चाहा तो जो जवाब हमें मिला, वो चौंकाने वाला था. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने बेकसूर महिलाओं पर लाठी भांजी. इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड ग्राम प्रधान तसव्वुर बताया जा रहा है.

तसव्वुर पर आरोप है कि उसने गांव वालों को उकसाया, जिसके बाद करीब 400 लोगों की भीड़ उपद्रवी बन गई. प्रधान और उनके पूरे परिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बरेली में भीड़ ने पुलिस पर किया हमला, IPS घायल

वहीं घटना में घायल हुए आईपीएस अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस दिल्ली से लौटे तबलीगी जमात के लोगों की खोज में कर्मपुर चौधरी पहुंची थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों से कहासुनी हुई और ये कहासुनी इतने बड़े घटनाक्रम में तब्दील हो गई.

बरेली: इज्जतनगर थाना क्षेत्र के करमपुर चौधरी गांव में अब पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है. पहले पुलिस पर हमला और जवाबी कार्रवाई में ग्रामीणों पर पुलिस के लाठीचार्ज के बाद अब इलाके में पुलिस बल तैनात है.

बरेली पुलिस पर हमले का पूरा सच.

घरों में कैद हैं ग्रामीण
करमपुर चौधरी गांव में घटी घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. कुल 43 लोगों की गिरफ्तारी और 150 से ज़्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई से पूरा इलाका सहमा हुआ है. लोग घरों में कैद हैं और दूर-दूर तक जहां भी नजर गई, केवल मवेशी ही नज़र आए. लोगों में खौफ का आलम यह है कि घर के बाहर बंधे मवेशियों को चारा देने तक के लिए ग्रामीण घरों से बाहर नहीं निकले.

पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

ईटीवी भारत ने स्थानीय महिलाओं से बात की और उनकी जुबानी पूरे घटनाक्रम के बारे में जानना चाहा तो जो जवाब हमें मिला, वो चौंकाने वाला था. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने बेकसूर महिलाओं पर लाठी भांजी. इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड ग्राम प्रधान तसव्वुर बताया जा रहा है.

तसव्वुर पर आरोप है कि उसने गांव वालों को उकसाया, जिसके बाद करीब 400 लोगों की भीड़ उपद्रवी बन गई. प्रधान और उनके पूरे परिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बरेली में भीड़ ने पुलिस पर किया हमला, IPS घायल

वहीं घटना में घायल हुए आईपीएस अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस दिल्ली से लौटे तबलीगी जमात के लोगों की खोज में कर्मपुर चौधरी पहुंची थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों से कहासुनी हुई और ये कहासुनी इतने बड़े घटनाक्रम में तब्दील हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.