ETV Bharat / state

बरेली: कुवैत से पति ने फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक

देश में कानून बनने के बाद भी तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला बरेली का है, जहां पति ने कुवैत से फोन पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

author img

By

Published : Sep 21, 2019, 11:55 AM IST

कुवैत से पति ने पत्नी को दिया तलाक.

बरेली: तीन तलाक को लेकर भले ही कानून बन गया हो, लेकिन तलाक के मामलों में कमी नहीं आई है. जनपद में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है. बारादरी की रहने वाली महिला को उसके पति ने कुवैत से फोन पर तलाक दे दिया. पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है.

बरेली के बारादरी के चक महमूद मोहल्ले की रहने वाली बेबी उर्फ परवीन का निकाह करीब 18 साल पहले राजू से हुआ था, जिससे तीन बच्चे हैं. बेबी का कहना है कि पहले पति राजू की मौत के बाद जीशान उर्फ भूरा से उसका निकाह हुआ.

जानकारी देती पीड़िता.

ये भी पढ़ें: बरेली: 15 हजार रिश्वत लेते एआरएम रोडवेज में तैनात बाबू गिरफ्तार

पीड़िता ने आरोप लगाया कि दहेज नहीं लाने पर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे. उन्होंने उसके साथ मारपीट की और पेट पर लात मार कर गर्भ को भी गिरा दिया. अब ससुराल वाले और पति यह चाहते हैं कि वह अपना मकान उसके नाम कर दें. ऐसा नहीं करने पर मकान पर कब्जा कर लेंगे.

ये भी पढ़ें: पुलिस की बेरुखी से आहत युवती ने की आत्महत्या की कोशिश, वीडियो वायरल

बीती 3 अगस्त को जीशान सारा जेवर लेकर अपने धंधे में लगाने की बात कहकर कुवैत चला गया. इधर ससुराल वाले मेरा मकान हड़पना चाहते हैं. जीशान ने कुवैत से ही फोन पर मुझे तीन तलाक दे दिया और कहा कि घर की तरफ रुख न करना. अगर घर की तरफ गई तो गुंडों से उठवा कर गायब करवा देंगे.
-बेबी उर्फ परवीन, पीड़िता

वहीं इस मामले में जब ईटीवी भारत ने पुलिस के आलाधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

बरेली: तीन तलाक को लेकर भले ही कानून बन गया हो, लेकिन तलाक के मामलों में कमी नहीं आई है. जनपद में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है. बारादरी की रहने वाली महिला को उसके पति ने कुवैत से फोन पर तलाक दे दिया. पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है.

बरेली के बारादरी के चक महमूद मोहल्ले की रहने वाली बेबी उर्फ परवीन का निकाह करीब 18 साल पहले राजू से हुआ था, जिससे तीन बच्चे हैं. बेबी का कहना है कि पहले पति राजू की मौत के बाद जीशान उर्फ भूरा से उसका निकाह हुआ.

जानकारी देती पीड़िता.

ये भी पढ़ें: बरेली: 15 हजार रिश्वत लेते एआरएम रोडवेज में तैनात बाबू गिरफ्तार

पीड़िता ने आरोप लगाया कि दहेज नहीं लाने पर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे. उन्होंने उसके साथ मारपीट की और पेट पर लात मार कर गर्भ को भी गिरा दिया. अब ससुराल वाले और पति यह चाहते हैं कि वह अपना मकान उसके नाम कर दें. ऐसा नहीं करने पर मकान पर कब्जा कर लेंगे.

ये भी पढ़ें: पुलिस की बेरुखी से आहत युवती ने की आत्महत्या की कोशिश, वीडियो वायरल

बीती 3 अगस्त को जीशान सारा जेवर लेकर अपने धंधे में लगाने की बात कहकर कुवैत चला गया. इधर ससुराल वाले मेरा मकान हड़पना चाहते हैं. जीशान ने कुवैत से ही फोन पर मुझे तीन तलाक दे दिया और कहा कि घर की तरफ रुख न करना. अगर घर की तरफ गई तो गुंडों से उठवा कर गायब करवा देंगे.
-बेबी उर्फ परवीन, पीड़िता

वहीं इस मामले में जब ईटीवी भारत ने पुलिस के आलाधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

Intro:कुवैत से फोन पर दिया तीन तलाक* 


एंकर:-तीन तलाक को लेकर भले ही क़ानून बन गया हो लेकिन तलाक के मामलों में कमी नहीं आई हैं। बरेली में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है। बारादरी की रहने वाली महिला को उसके पति ने कुवैत से फोन पर तलाक दे दिया। पति ने अपनी पत्नी से मकान उसकी मां के नाम करने को कहा था जब पत्नी ने ऐसा नहीं किया तो पति ने उसे तलाक दे दिया। पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है।




Body:Vo1:- बरेली के बारादरी के चक महमूद मोहल्ले की रहने वाली बेबी उर्फ परवीन का निकाह करीब 18 साल पहले राजू से हुआ था। जिससे बेबी के तीन बच्चे हैं। बेबी का कहना है कि पहले पति राजू की मौत के बाद जीशान उर्फ भूरा से निगाह हुआ। बेबी का आरोप है कि दहेज नहीं लाने पर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। उन्होंने मारपीट की और पेट पर लात मार के गर्भ गिरा दिया। ससुराल वाले और पति अब यह चाहते हैं। कि बेबी अपना मकान उसके नाम कर दें ऐसा नहीं करने पर मकान पर कब्जा कर लेंगे बेबी ने बताया कि बीती 3 अगस्त को जीशान उसका सारा जेवर लेकर अपने धंधे में लगाने की बात कहकर कुवैत चला गया। इधर ससुराल वाले उसका मकान हड़पना चाहते हैं जीशान ने 4 अगस्त को कुवैत से ही फोन पर तीन तलाक दे दिया। और कहा कि घर की तरफ रुख ना करें। अगर घर की तरफ गई तो गुंडों से उठवा कर लाख तक गायब करवा देंगे।

बाइट:- बेबी उर्फ परवीन तीन तकाल पीडित


Vo2:- वहीं इस मामल मैं जब हमने पुलिस के आलाधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया वहीं पीड़ित इंसाफ पाने के लिए दर दर भटक रही है लेकिन पुलिस का कोई भी नुमाइंदा इसकी मदत के लिए तैयार नहीं है अब देखना ये है पुलिस कब नींद से जागेगी और महिला को इंसाफ दिला पायेगी

बाइट:-




Conclusion:Fvo:- भले ही सरकार ने तीन तलाक  के खिलाफ सख्त से सख्त कानून पास कर दिया हो।लेकिन अब भी लोग तीन तलाक देने से बाज नहीं आ रहे हैं। जो लोग विदेश में बैठकर अपनी बीवी को तलाक देते हैं। वह समझते हैं कि सरकार उनका कुछ नहीं कर सकती है इसलिए वह तीन तलाक के कानून की धज्जियां लगातार उड़ाते रहते हैं।

रंजीत शर्मा

9536666643

ईटीवी भारत, बरेली।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.