बरेलीः हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष को पाकिस्तानी नंबर से धमकी मिली है. वहीं व्हाट्सएप पर हिंदुस्तान के नाम पर अश्लील स्टीकर समेत प्रधानमंत्री के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणी की गई. इस मामले की शिकायत भोजीपुरा पुलिस से की है.
+92 कंट्री कोड के नंबर से आया मैसेज
हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष भारत सिंह पटेल ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते सोमवार को उनके व्हाट्सएप पर +923471780180 नंबर से मैसेज आया. नंबर में +92 कंट्री कोड लगा है. यह कंट्री कोड पाकिस्तान का है. इस इस नंबर से चेटिंग करके खुद को उनके ग्रुप में जोड़ने को कहा और भरत ने उसे न जानने के कारण ग्रुप में जोड़ने से मना कर दिया.
पीएम को लेकर अभद्र टिप्पणी
ग्रुप से जोड़ने से मना करने पर आरोपी ने व्हाट्सएप पर ही गालियां देना शुरू कर दीं. इसके साथ ही आरोपी ने हिंदुस्तान के नाम पर अश्लील स्टीकर भेजे. यही नहीं आरोपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की है. इस मामले में भारत सिंह ने कहा कि उस नंबर से बात करने वाला पाकिस्तानी लग रहा है.
संगठन ने जताया रोष
भारत सिंह ने कहा कि उनको और उनके परिवार को जान का खतरा बना हुआ है. इस बात को लेकर संगठन ने भी रोष जताया है. भारत ने मामले की तहरीर भोजीपुरा पुलिस को दी है. वहीं एसएचओ भोजीपुरा मनोज त्यागी ने बताया कि नंबर +92 से है जो कि पाकिस्तानी नंबर है. इसकी रिपोर्ट साइबर सेल बरेली को दी गई है. साइबर सेल मामले की जांच कर रही है.