ETV Bharat / state

लॉकडाउन: यात्रियों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए सरकार ने किया रोडबेज बस का संचालन - roadways bus for passengers who stuck in lockdown

उत्तर प्रदेश के बरेली में लॉकडाउन होने के बाद कई लोग अपने घर जाने के लिए पैदल ही निकल गए. वहीं गई लोग कहीं न कहीं फस गए. इन यात्रियों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए सरकार ने सैटेलाइट बस स्टैंड से रोडबेज बस का संचालन किया, जिससे की यात्रियों को सही सलामत घर पहुंचाया जा सके.

रोडबेज बस का संचालन
सरकार ने लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए रोडबेज बस का संचालन किया.
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 1:26 PM IST

बरेली: लॉकडाउन में फंसे लोगों को घर पहुंचाने के लिए योगी सरकार ने रोडवेज की कुछ बसों का संचालन शुरू कराया है, जिससे फंसे यात्री अपने घर तक सुरक्षित पहुंच सके. इसी क्रम में बरेली के सैटेलाइट बस स्टैंड से रोडबेज बस द्वारा यात्रियों को उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है. ऐसे में मेरठ डिपो की बस से बरेली से 40 यात्रियों को शाहजहांपुर तक के लिये रवाना किया गया.

फंसे यात्रीयों को घर पहुंचाने के लिए चलाई गई बस
कोरोना वायरस को हराने के लिए प्रधानमंत्री ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन लागू किया है. बस मिलने पर बैठे यात्री फुरकान ने सरकार का और प्रशासन का शुक्रिया अदा किया है कि इस संकट की घड़ी में उसे खाने की दिक्कत नहीं हुई और अपने घर तक पहुंचा रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान खाने की समस्या होने पर तमाम गरीब लोग सैकड़ों किलोमीटर का सफर कर अपने-अपने घरों को निकल पड़ें हैं.

सरकार ने लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए रोडबेज बस का संचालन किया.

ये लोग दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा जैसे राज्यों में नौकरी करते थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से कारखाने बन्द हो गए, जिसके बाद ये पैदल ही अपने अपने घर जाने की कोशिश कर रहे हैं. तमाम ऐसे लोगों को सड़कों पर सफर करने की खबर जब सरकार को लगी तो यूपी सरकार ने इन गरीब लोगों को उनके घर तक पहुंचाने का इंतजाम किया है.

बरेली के सैटेलाइट बस स्टैंड से तमाम गरीब मजदूरों को भेजने के लिए बसें लगाई गईं और लोगों को बस में बैठा कर उनके घरों के लिए रवाना किया गया. जिला प्रशासन ने उनके के लिए भोजन का भी इंतजाम किया. साथ ही बसों से भेजे जाने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-बरेली: ऑल इंडिया तंजीम उलमा-ए-इस्लाम का एलान, घरों से अता करें नमाज

बरेली: लॉकडाउन में फंसे लोगों को घर पहुंचाने के लिए योगी सरकार ने रोडवेज की कुछ बसों का संचालन शुरू कराया है, जिससे फंसे यात्री अपने घर तक सुरक्षित पहुंच सके. इसी क्रम में बरेली के सैटेलाइट बस स्टैंड से रोडबेज बस द्वारा यात्रियों को उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है. ऐसे में मेरठ डिपो की बस से बरेली से 40 यात्रियों को शाहजहांपुर तक के लिये रवाना किया गया.

फंसे यात्रीयों को घर पहुंचाने के लिए चलाई गई बस
कोरोना वायरस को हराने के लिए प्रधानमंत्री ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन लागू किया है. बस मिलने पर बैठे यात्री फुरकान ने सरकार का और प्रशासन का शुक्रिया अदा किया है कि इस संकट की घड़ी में उसे खाने की दिक्कत नहीं हुई और अपने घर तक पहुंचा रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान खाने की समस्या होने पर तमाम गरीब लोग सैकड़ों किलोमीटर का सफर कर अपने-अपने घरों को निकल पड़ें हैं.

सरकार ने लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए रोडबेज बस का संचालन किया.

ये लोग दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा जैसे राज्यों में नौकरी करते थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से कारखाने बन्द हो गए, जिसके बाद ये पैदल ही अपने अपने घर जाने की कोशिश कर रहे हैं. तमाम ऐसे लोगों को सड़कों पर सफर करने की खबर जब सरकार को लगी तो यूपी सरकार ने इन गरीब लोगों को उनके घर तक पहुंचाने का इंतजाम किया है.

बरेली के सैटेलाइट बस स्टैंड से तमाम गरीब मजदूरों को भेजने के लिए बसें लगाई गईं और लोगों को बस में बैठा कर उनके घरों के लिए रवाना किया गया. जिला प्रशासन ने उनके के लिए भोजन का भी इंतजाम किया. साथ ही बसों से भेजे जाने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-बरेली: ऑल इंडिया तंजीम उलमा-ए-इस्लाम का एलान, घरों से अता करें नमाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.