बरेली: जिले में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राशन कार्ड बनाने के नाम पर सेवा शुल्क वसूला जा रहा है. यानी बेहद मुश्किलात में जी रहे लोगों की जेबों पर डाका डाला जा रहा है. यकीन नहीं होता कि लॉकडाउन के इन बुरे हालात के बीच कुछ लोग भूख की दलाली करने से जरा भी बाज नहीं आ रहे.
वीडियो बरेली के शास्त्रीनगर के वार्ड 49 से सामने आया है. वीडियो में राशन कार्ड बनवाने के लिए संबंधित विभाग आवेदनकर्ता के क्षेत्रीय सफाई नायक से उसके निवास और पात्रता का सत्यापन मांगता है. सफाई नायक अपनी मुहर लगाकर सत्यापन कर देता है.
वायरल वीडियो में क्षेत्र का सफाई नायक पन्ना लाल आवेदनकर्ताओं से 50-50 रुपये मांगता नजर आ रहा है, जबकि अन्य वीडियो में तो 100 रुपये तक भी मांगे जा रहे हैं. मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद हड़कंप मच गया. मेयर डॉक्टर उमेश गौतम ने ईटीवी भारत से हुई टेलिफोनिक बातचीत में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
रेली: इलाज न मिलने से 15 माह के बच्चे की मौत, CMO ने दिए जांच के आदेश