ETV Bharat / state

बरेली: अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 5 शातिर सदस्य गिरफ्तार, 6 लग्जरी कारें बरामद

author img

By

Published : Aug 1, 2020, 4:50 PM IST

यूपी के बरेली में अंतरराज्यीय गैंग के 5 शातिर चोरों को भोजीपुरा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से 6 लग्जरी कार और 3 बाइक बरामद की है.

etv bharat
गिरफ्तार चोर.

बरेली: दिल्ली से लग्जरी गाड़ियों को चुराकर यूपी में बेचने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 5 शातिर चोरों को भोजीपुरा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान 8 साथियों के नाम और सामने आये हैं. पुलिस ने चोरों के पास से 6 लग्जरी कार और 3 बाइक बरामद की है.

चोरी की गई कारों में ब्रीजा, अर्टिगा, बलेनो और स्विफ्ट डिजायर शामिल हैं. एसपी ग्रामीण डॉ. संसार सिंह ने पुलिस लाइन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पूछताछ में इनके 8 साथियों के नाम सामने आये हैं. इसमें संभल का पूर्व सभासद हसीब वाहन चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि जो कारें बरामद हुई हैं, वे सभी दिल्ली से चुराई गई हैं. एक कार बिल्कुल नई है, जिसका रजिस्ट्रेशन तक अभी नहीं हुआ है.

गिरफ्तार चोर गाड़ियों के नकली कागजात बनाकर लोगों को कारें बेच देते हैं. दिल्ली-लखनऊ हाइवे किनारे दौलत खां के प्लांट के पास पड़ी खाली जगह के पास ये सभी लोग कारों को बेचने के लिये एकजुट हुए थे. पुलिस जैसे ही वहां पहुंची तो बदमाशों ने फायर कर दिया. जवाबी फायरिंग के बाद पुलिस ने पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब चोरों के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.

बरेली: दिल्ली से लग्जरी गाड़ियों को चुराकर यूपी में बेचने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 5 शातिर चोरों को भोजीपुरा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान 8 साथियों के नाम और सामने आये हैं. पुलिस ने चोरों के पास से 6 लग्जरी कार और 3 बाइक बरामद की है.

चोरी की गई कारों में ब्रीजा, अर्टिगा, बलेनो और स्विफ्ट डिजायर शामिल हैं. एसपी ग्रामीण डॉ. संसार सिंह ने पुलिस लाइन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पूछताछ में इनके 8 साथियों के नाम सामने आये हैं. इसमें संभल का पूर्व सभासद हसीब वाहन चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि जो कारें बरामद हुई हैं, वे सभी दिल्ली से चुराई गई हैं. एक कार बिल्कुल नई है, जिसका रजिस्ट्रेशन तक अभी नहीं हुआ है.

गिरफ्तार चोर गाड़ियों के नकली कागजात बनाकर लोगों को कारें बेच देते हैं. दिल्ली-लखनऊ हाइवे किनारे दौलत खां के प्लांट के पास पड़ी खाली जगह के पास ये सभी लोग कारों को बेचने के लिये एकजुट हुए थे. पुलिस जैसे ही वहां पहुंची तो बदमाशों ने फायर कर दिया. जवाबी फायरिंग के बाद पुलिस ने पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब चोरों के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.