ETV Bharat / state

कोरोना लॉकडाउन: जल्द ही राशन की होगी ऑनलाइन डिलीवर

देश भर में लॉकडाउन के बाद राज्य की सरकारें जनता की रोजमर्रा की जरूरतों को लेकर सक्रिय है. जिला प्रशासन द्वारा शहरों व ग्रामीण इलाकों में लोगों के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. जिला प्रशासन की कोशिश है कि लॉकडाउन के दौरान आम जनता और निचले तबके के लोगों को राशन आदि की समस्या ना होने पाए.

bareilly news
जल्द ही राशन की होगी ऑनलाइन डिलीवरी
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 7:48 AM IST

बरेली : कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भी लॉकडाउन जारी है. इस दौरान जिला प्रशासन जनपद के निचले तबके के लोगों की मदद को लेकर सक्रिय है. डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि पंजीकृत श्रमिकों के खाते में एक हजार रूपये श्रम विभाग या फिर मनरेगा से अनुमन्य राशि के तौर पर भेजी जाएगी. इसके अलावा सभी लोगों को ऑनलाइन वितरण कर खाद्य सुरक्षा भी दी जाएगी.

जल्द ही राशन की होगी ऑनलाइन डिलीवरी

डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 79 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 64 प्रतिशत लोगों के राशन कार्ड बने हुए हैं. इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति बाहर से आया है और उसका राशन कार्ड नहीं बना है, उन लोगों को भी इसमें शामिल किया जाएगा, साथ ही उन्होंने यह भी बताया, जिन लोगों के अंतोदय कार्ड बने हुए हैं, उन्हें मुफ्त राशन दिया जाएगा. इसके लिए मंडियों को चिन्हित कर लिया गया है. जल्द ही ऑनलाइन वितरण शुरू किया जाएगा. ऑनलाइन डिलीवरी की व्यवस्था बिग बाजार, इजी डे और विशाल मेगा मार्ट जैसी संस्थाओं से भी शुरू की जाएगी. डीएम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जनता कोई समस्या न होने पाए इसका पुरा ध्यान रखा जाएगा.

बरेली : कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भी लॉकडाउन जारी है. इस दौरान जिला प्रशासन जनपद के निचले तबके के लोगों की मदद को लेकर सक्रिय है. डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि पंजीकृत श्रमिकों के खाते में एक हजार रूपये श्रम विभाग या फिर मनरेगा से अनुमन्य राशि के तौर पर भेजी जाएगी. इसके अलावा सभी लोगों को ऑनलाइन वितरण कर खाद्य सुरक्षा भी दी जाएगी.

जल्द ही राशन की होगी ऑनलाइन डिलीवरी

डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 79 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 64 प्रतिशत लोगों के राशन कार्ड बने हुए हैं. इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति बाहर से आया है और उसका राशन कार्ड नहीं बना है, उन लोगों को भी इसमें शामिल किया जाएगा, साथ ही उन्होंने यह भी बताया, जिन लोगों के अंतोदय कार्ड बने हुए हैं, उन्हें मुफ्त राशन दिया जाएगा. इसके लिए मंडियों को चिन्हित कर लिया गया है. जल्द ही ऑनलाइन वितरण शुरू किया जाएगा. ऑनलाइन डिलीवरी की व्यवस्था बिग बाजार, इजी डे और विशाल मेगा मार्ट जैसी संस्थाओं से भी शुरू की जाएगी. डीएम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जनता कोई समस्या न होने पाए इसका पुरा ध्यान रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.