बरेली : कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भी लॉकडाउन जारी है. इस दौरान जिला प्रशासन जनपद के निचले तबके के लोगों की मदद को लेकर सक्रिय है. डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि पंजीकृत श्रमिकों के खाते में एक हजार रूपये श्रम विभाग या फिर मनरेगा से अनुमन्य राशि के तौर पर भेजी जाएगी. इसके अलावा सभी लोगों को ऑनलाइन वितरण कर खाद्य सुरक्षा भी दी जाएगी.
डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 79 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 64 प्रतिशत लोगों के राशन कार्ड बने हुए हैं. इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति बाहर से आया है और उसका राशन कार्ड नहीं बना है, उन लोगों को भी इसमें शामिल किया जाएगा, साथ ही उन्होंने यह भी बताया, जिन लोगों के अंतोदय कार्ड बने हुए हैं, उन्हें मुफ्त राशन दिया जाएगा. इसके लिए मंडियों को चिन्हित कर लिया गया है. जल्द ही ऑनलाइन वितरण शुरू किया जाएगा. ऑनलाइन डिलीवरी की व्यवस्था बिग बाजार, इजी डे और विशाल मेगा मार्ट जैसी संस्थाओं से भी शुरू की जाएगी. डीएम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जनता कोई समस्या न होने पाए इसका पुरा ध्यान रखा जाएगा.