बरेलीः महाशिवरात्रि के मौके पर नाथ नगरी में जलाभिषेक और भगवान की पूजा-अर्चना लिए सभी मंदिरों को सजाया गया है. भोर से ही शिवालयों में भोलेनाथ के जयकारों और बम-बम भोले के उद्घोष आसमान में गूंज रहे हैं. महाशिवरात्रि के मौके पर दूर-दूर से आए श्रद्धालु बाबा का रुद्राभिषेक, जलाभिषेक और दूग्धाभिषेक कर रहे हैं.
गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों के लिए अलखनाथ मंदिरों में खास तैयारियां की गई हैं. वहीं अलखनाथ मंदिर प्रबंधकों द्वारा कांवड़ियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. साथ ही पुलिस प्रशासन ने शहर को अति संवेदनशील मानते हुए फोर्स भी तैनात की है.
बरेली शहर की पहचान देशभर में नाथ नगरी के रूप में है. इस शहर में अलखनाथ, बनखंडीनाथ, टिबिरिनाथ, तपेश्वरनाथ, धोपेश्वरनाथ और पशुपतिनाथ मंदिर स्थापित है. सभी मंदिरों की अपनी मान्यता है. प्रदेश के सभी जिलों से भक्त भोले के दर्शन के लिए यहां आते हैं. यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां आने से उनकी सभी मनोकामना पूरी होती है.